ETV Bharat / sitara

वर्चुअल रीयूनियन करेंगे 'शरारत' के कलाकार - शरारत के कलाकार वर्चुअल रीयूनियन

करणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हैशटैगशरारत गैंग कल 19 मई को शाम सात बजे फेसबुक फैन पेज, करणवीरबोहराऑफिशियल पेज पर लाइव आ रहे हैं. लॉग इन करें और हमारे शरारत मूमेंट्स को शेयर करें."

Shararat cast virtual reunion
Shararat cast virtual reunion
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:54 PM IST

मुंबई: करणवीर बोहरा, श्रुति सेठ और सिंपल कौल सहित लोकप्रिय टीवी शो 'शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत' के कलाकारों ने लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों को एक वर्चुअल रीयूनियन से आश्चर्यचकित करने का फैसला किया है.

कास्ट के सदस्य मंगलवार को फेसबुक पर लाइव होंगे.

इस बारे में अपडेट देते हुए करणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हैशटैगशरारत गैंग कल 19 मई को शाम सात बजे फेसबुक फैन पेज, करणवीरबोहराऑफिशियल पेज पर लाइव आ रहे हैं. लॉग इन करें और हमारे शरारत मूमेंट्स को शेयर करें."

यह शो स्टारप्लस चैनल पर साल 2003-2007 तक प्रसारित हुआ था.

इसमें फरीदा जलाल, अदिति मलिक, पूनम नरुला, हर्ष वशिष्ठ और शोमा आनंद भी शामिल थे.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: करणवीर बोहरा, श्रुति सेठ और सिंपल कौल सहित लोकप्रिय टीवी शो 'शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत' के कलाकारों ने लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों को एक वर्चुअल रीयूनियन से आश्चर्यचकित करने का फैसला किया है.

कास्ट के सदस्य मंगलवार को फेसबुक पर लाइव होंगे.

इस बारे में अपडेट देते हुए करणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हैशटैगशरारत गैंग कल 19 मई को शाम सात बजे फेसबुक फैन पेज, करणवीरबोहराऑफिशियल पेज पर लाइव आ रहे हैं. लॉग इन करें और हमारे शरारत मूमेंट्स को शेयर करें."

यह शो स्टारप्लस चैनल पर साल 2003-2007 तक प्रसारित हुआ था.

इसमें फरीदा जलाल, अदिति मलिक, पूनम नरुला, हर्ष वशिष्ठ और शोमा आनंद भी शामिल थे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.