ETV Bharat / sitara

'नजमा आपी' के कैरेक्टर से इंटरनेट सेंसेशन बनीं सलोनी गौर का ऐसा रहा सफर - Nazma Aapi

इंटरनेट सेंसेशन 'नजमा आपी' का नाम तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है कि नजमा का असली नाम सलोनी गौर है. जी हां, नजमा सिर्फ सलोनी के एक कैरेक्टर का नाम है. अपने इस कैरेक्टर से नजमा इंटरनेट पर काफी फेमस हैं. उनके वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है और यह काफी वायरल भी होते हैं. आईए आज जानते हैं कि सलोनी गौर कौन हैं और लोग उनके वीडियोज को क्यों इतना पसंद करते हैं?

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
'नजमा आपी' के कैरेक्टर से ऐसे इंटरनेट सेंसेशन बनीं सलोनी गौर
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:53 PM IST

मुंबई : आज के दौर में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोकप्रियता हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां हम आज एक ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आज-कल अपने वीडियो के जरिए खूब चर्चा में रहती हैं. उनका नाम है, 'नजमा आपी'.

'नजमा आपी' दिल्ली में प्रदूषण हो, जेएनयू में हुई हिंसा हो या सीएए का विरोध, हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और राय रखने का अंदाज भी एकदम हटके. बस यही लोगों को पसंद आया और देखते-देखते 'नजमा आपी' बन गईं इंटरनेट सेंसेशन.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
नजमा आपी

लेकिन ये 'नजमा आपी' दरअसल सिर्फ एक कैरेक्टर है और इसे निभाने वाली लड़की का नाम है सलोनी गौर. सलोनी अभी 20 साल की हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

सलोनी को कॉमेडी वीडियो देखने का काफी शौक है, लेकिन अब यह शौक ही उनकी पहचान बन गया है.

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अपने वर्चुअल कैरेक्टर को लेकर विस्तार से बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 साल पहले इस तरह के वीडियो बनाना उन्होंने तब शुरु किया जब कॉलेज आने पर उन्हें घर से नया-नया फोन मिला. हालांकि उन्हें बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था और वह कंगना रनौत और सोनम कपूर की काफी अच्छी मिमिक्री कर लेती हैं.

सलोनी कहती हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को लगता है कि ये अचानक से कौन आ गया लेकिन वे दो साल से इस तरह के वीडियो बनाती आ रही हैं. लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बनाई गई उनकी एक वीडियो वायरल हुई तो लोगों को उनके बारे में पता चला. उन्होंने इसमें फिल्म 'जब तक है जान' के गाने 'सांस में तेरी सांस मिली तो' गाने के जरिए प्रदूषण पर तंज कसा था.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
सलोनी गौर

इसके अलावा सलोनी बताती हैं कि उनका सबसे पहला कैरेक्टर पिंकी डोगरा नाम से था इसके बाद दो महिलाओं कुसुम बहनजी और आशा बहनजी का कैरेक्टर बनाया, जो अपने पतियों के बारे में और रोजमर्रा की चीजों को लेकर मजाकिया अंदाज में बातें किया करती थीं. सबसे आखिर में उन्होंने नजमा आपी का कैरेक्टर बनाया जो लोगों को बहुत पसंद आया और फिर इसे ही उन्होंने जारी रखा. सलोनी का कहना है कि वे किसी मुद्दे को लेकर कोई स्क्रिप्ट वगैरह तैयार नहीं करतीं और जो दिमाग में आता है बोलती चलीं जाती हैं.

सलोनी हमेशा ह्मयूमर वीडियो बनाती हैं ताकि किसी तरह का विवाद न हो और शायद यही वजह है कि लोग उनके वीडियो को जमकर शेयर करते हैं.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
सलोनी गौर

अभी हाल ही में सोलनी को अपना पहला टीवी शो भी मिल गया है. इस शो का नाम 'अनकॉमन सेंस विथ सलोनी' है. जो कि बीते 6 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
अनकॉमन सेंस विथ सलोनी

मुंबई : आज के दौर में कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोकप्रियता हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. यहां हम आज एक ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आज-कल अपने वीडियो के जरिए खूब चर्चा में रहती हैं. उनका नाम है, 'नजमा आपी'.

'नजमा आपी' दिल्ली में प्रदूषण हो, जेएनयू में हुई हिंसा हो या सीएए का विरोध, हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और राय रखने का अंदाज भी एकदम हटके. बस यही लोगों को पसंद आया और देखते-देखते 'नजमा आपी' बन गईं इंटरनेट सेंसेशन.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
नजमा आपी

लेकिन ये 'नजमा आपी' दरअसल सिर्फ एक कैरेक्टर है और इसे निभाने वाली लड़की का नाम है सलोनी गौर. सलोनी अभी 20 साल की हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

सलोनी को कॉमेडी वीडियो देखने का काफी शौक है, लेकिन अब यह शौक ही उनकी पहचान बन गया है.

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और अपने वर्चुअल कैरेक्टर को लेकर विस्तार से बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2 साल पहले इस तरह के वीडियो बनाना उन्होंने तब शुरु किया जब कॉलेज आने पर उन्हें घर से नया-नया फोन मिला. हालांकि उन्हें बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था और वह कंगना रनौत और सोनम कपूर की काफी अच्छी मिमिक्री कर लेती हैं.

सलोनी कहती हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को लगता है कि ये अचानक से कौन आ गया लेकिन वे दो साल से इस तरह के वीडियो बनाती आ रही हैं. लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बनाई गई उनकी एक वीडियो वायरल हुई तो लोगों को उनके बारे में पता चला. उन्होंने इसमें फिल्म 'जब तक है जान' के गाने 'सांस में तेरी सांस मिली तो' गाने के जरिए प्रदूषण पर तंज कसा था.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
सलोनी गौर

इसके अलावा सलोनी बताती हैं कि उनका सबसे पहला कैरेक्टर पिंकी डोगरा नाम से था इसके बाद दो महिलाओं कुसुम बहनजी और आशा बहनजी का कैरेक्टर बनाया, जो अपने पतियों के बारे में और रोजमर्रा की चीजों को लेकर मजाकिया अंदाज में बातें किया करती थीं. सबसे आखिर में उन्होंने नजमा आपी का कैरेक्टर बनाया जो लोगों को बहुत पसंद आया और फिर इसे ही उन्होंने जारी रखा. सलोनी का कहना है कि वे किसी मुद्दे को लेकर कोई स्क्रिप्ट वगैरह तैयार नहीं करतीं और जो दिमाग में आता है बोलती चलीं जाती हैं.

सलोनी हमेशा ह्मयूमर वीडियो बनाती हैं ताकि किसी तरह का विवाद न हो और शायद यही वजह है कि लोग उनके वीडियो को जमकर शेयर करते हैं.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
सलोनी गौर

अभी हाल ही में सोलनी को अपना पहला टीवी शो भी मिल गया है. इस शो का नाम 'अनकॉमन सेंस विथ सलोनी' है. जो कि बीते 6 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है.

Saloni Gaur became such an internet sensation with the character of 'Nazma Aapi'
अनकॉमन सेंस विथ सलोनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.