मुंबई : टेलिविजन का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का13वां सीजन खत्म होने के बाद से ही 14वें सीजन की चर्चा अक्सर होती रहती है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब खबरें आ रही हैं कि 14वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कंटेस्टेंट फाइनल करने के लिए सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है और इस बार की थीम आदि पर भी काम चल रहा है.
हालांकि, इस बार कोरोना वायरस की वजह से टीम को सावधानी के साथ तैयारी करनी होगी.
वैसे तो बिग बॉस की शूटिंग के लिए कंटेंस्टेंट, कैमरापर्सन, पीसीआर, टेक्निकल और क्रिएटिव समेत करीब 300 लोगों की आवश्यकता होती है, लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बीच इतने लोगों के साथ काम करना मुश्किल है. ऐसे में मेकर्स सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शूट करने की तैयारी कर रहे हैं.
खबरें तो यह भी हैं कि, पहले जून के महीने में भी बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज होना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हुआ.
एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपने फार्म हाउस से ही यह प्रोमो शूट कर सकते हैं. जैसे एक्टर अमिताभ बच्चन ने घर से केबीसी के आगामी सीज़न के लिए एक वीडियो शूट किया, वैसे ही सलमान भी अपने पनवेल फार्म हाउस से बिग बॉस-14 की घोषणा कर सकते हैं. क्रिएटिव टीम उनके साथ इस फॉर्मेट पर काम कर रही है.'
पढ़ें : दीपिका ने अपनी सिल्वर फेस मास्क वाली फोटो का बनाया मजाक, साझा किया फनी मीम
इसी रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस का प्रीमियर अक्टूबर में हो सकता है और इस बार शो की अहम बात सोशल डिस्टेंसिंग होगी. 14वें सीजन को लेकर जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी और सलमान इसका प्रोमो लॉन्च कर सकते हैं.