मुंबई: भारत के पहले 'राईजिंग स्टार' विजेता बैनेट दोसांझ जल्द ही अपने भक्ति गाने को जारी करने वाले हैं. उनका दावा है कि इस गाने से श्रोताओं को 'दिव्यता का अनुभव' होगा.
बैनेट ने बयान में कहा, 'गायक के तौर पर एक बेहतरीन रचना को अपनी आवाज देने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं. संजीव-अजय द्वारा कंपोज 'वाहेगुरु' आपको दिव्यता का अनुभव कराएगा. मैं ईरोज नाऊ का शुक्रगुजार हूं, जो उन्होंने मुझे वाहेगुरु से जुड़ने का मौका दिया. लोगों को यह भक्तिपूर्ण गीत पसंद आएगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">