ETV Bharat / sitara

कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर! - पंकज त्रिपाठी कालीन भैया गुरूजी

पंकज त्रिपाठी हर शॉट में अपना कमाल दिखा देते हैं, चाहे वह किसी भी प्लेटफॉर्म का कंटेंट क्यों न हो. अभिनेता ने वेब सीरीज की दुनिया में 'मिर्जापुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के गुरूजी के तौर पर नाम कमाया है. उन्होंने खुलासा किया कि अगल उन्हें इन में से एक फेवरेट चुनना हो तो वह किसे चुनेंगे.

ETVbharat
कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर!
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 1:41 PM IST

मुंबईः वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी, अपने हर रोल को बहुत बखूबी से निभाते हैं.

लॉकडाउन के दौरान जहां सिनेमा के दर्शक घरों में बैठे हैं, ऐसे में हम पंकज की डिजिटल परफॉरमेंस की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, क्योंकि इनका मजा आप अपने घर में बैठे हुए छोटे से लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर ले सकते हैं.

वेब सीरीज की दुनिया में इनकी सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस 'मिर्जापुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के गुरूजी के रूप में हैं. दोनों ही परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक है, जिनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं. निजी तौर पर, अभिनेता को इन दोनों में से अपना फेवरेट चुनने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा.

पंकज ने आईएएनएस को बताया, 'यह ऐसा है कि अपने दो बच्चों के बीच चुनो. दोनों कैरेक्टर्स मेरे करीब हैं, दोनों में बहुत मेहनत लगी है.' इस दौरान अभिनेता खाना बना रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, 'दोनों किरदार चुनौतियों से भरे हुए हैं. हालांकि गुरूजी के लिए मुझे ज्यादा रिसर्च करनी पड़ी जबकि कालीन भैया जैसा मैंने अपने पूर्वांचल के दिनों में देखा हुआ था. लेकिन मैं दोनों रोल्स की तुलना नहीं करूंगा क्योंकि दोनों रोल्स में बहुत मेहनत की जरूरत है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- वीर दास ने इन कलाकारों से ली 'हसमुख' के किरदार की प्रेरणा

'मिर्जापुर' की कहानी माफिया लीडर अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की है जिसे पंकज ने निभाया है, वहीं 'सेक्रेड गेम्स' में वह पावर के भूखे आध्यात्मिक गुरूजी के किरदार में नजर आते हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी, अपने हर रोल को बहुत बखूबी से निभाते हैं.

लॉकडाउन के दौरान जहां सिनेमा के दर्शक घरों में बैठे हैं, ऐसे में हम पंकज की डिजिटल परफॉरमेंस की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, क्योंकि इनका मजा आप अपने घर में बैठे हुए छोटे से लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर ले सकते हैं.

वेब सीरीज की दुनिया में इनकी सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस 'मिर्जापुर' के कालीन भैया और 'सेक्रेड गेम्स' के गुरूजी के रूप में हैं. दोनों ही परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक है, जिनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं. निजी तौर पर, अभिनेता को इन दोनों में से अपना फेवरेट चुनने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा.

पंकज ने आईएएनएस को बताया, 'यह ऐसा है कि अपने दो बच्चों के बीच चुनो. दोनों कैरेक्टर्स मेरे करीब हैं, दोनों में बहुत मेहनत लगी है.' इस दौरान अभिनेता खाना बना रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, 'दोनों किरदार चुनौतियों से भरे हुए हैं. हालांकि गुरूजी के लिए मुझे ज्यादा रिसर्च करनी पड़ी जबकि कालीन भैया जैसा मैंने अपने पूर्वांचल के दिनों में देखा हुआ था. लेकिन मैं दोनों रोल्स की तुलना नहीं करूंगा क्योंकि दोनों रोल्स में बहुत मेहनत की जरूरत है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- वीर दास ने इन कलाकारों से ली 'हसमुख' के किरदार की प्रेरणा

'मिर्जापुर' की कहानी माफिया लीडर अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की है जिसे पंकज ने निभाया है, वहीं 'सेक्रेड गेम्स' में वह पावर के भूखे आध्यात्मिक गुरूजी के किरदार में नजर आते हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.