ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन : पंकज कपूर का 'ऑफिस ऑफिस' आ रहा है वापस

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:33 PM IST

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पुनःप्रसारित होने वाले शोज की लिस्ट में पंकज कपूर के मजेदार शो 'ऑफिस ऑफिस' का नाम भी जुड़ गया है. शो 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित किया जाएगा.

Pankaj Kapur's Office Office re-run
Pankaj Kapur's Office Office re-run

मुंबई: कोरोनावायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' का पुन: प्रसारण किया जा रहा है.

शो में पंकज कपूर सेवानिवृत्त स्कूल मास्टर मुसद्दी लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं, और व्यंग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्ट कार्यालयों में काम करते नजर आ रहे हैं.

शो की वापसी की खबर सुनकर, अभिनेता देवेन भोजानी, जिन्होंने इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह भावुक हो गए.

भोजानी ने कहा, "मुझे जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि 'ऑफिस ऑफिस' फिर से प्रसारित हो रहा है. हमने 2001-2002 में शो बनाया था, और लगभग दो दशकों के बाद यह फिर से ऑन एयर होगा. यह शो अब भी उसी तरह से भरोसेमंद है, जैसा कि एक आम आदमी तब पीड़ित होता है जब उसे भ्रष्ट लोगों के कार्यालयों के बीच कुछ महत्वपूर्ण काम करने की आवश्यकता होती है."

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि में, जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है, उस समय 'ऑफिस ऑफिस' लोगों का मन वहां से डाइवर्ट करने का काम करेगा. मैं खुद इस शो को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं."

'ऑफिस ऑफिस' 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित होगा.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: कोरोनावायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' का पुन: प्रसारण किया जा रहा है.

शो में पंकज कपूर सेवानिवृत्त स्कूल मास्टर मुसद्दी लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं, और व्यंग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्ट कार्यालयों में काम करते नजर आ रहे हैं.

शो की वापसी की खबर सुनकर, अभिनेता देवेन भोजानी, जिन्होंने इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह भावुक हो गए.

भोजानी ने कहा, "मुझे जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि 'ऑफिस ऑफिस' फिर से प्रसारित हो रहा है. हमने 2001-2002 में शो बनाया था, और लगभग दो दशकों के बाद यह फिर से ऑन एयर होगा. यह शो अब भी उसी तरह से भरोसेमंद है, जैसा कि एक आम आदमी तब पीड़ित होता है जब उसे भ्रष्ट लोगों के कार्यालयों के बीच कुछ महत्वपूर्ण काम करने की आवश्यकता होती है."

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि में, जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है, उस समय 'ऑफिस ऑफिस' लोगों का मन वहां से डाइवर्ट करने का काम करेगा. मैं खुद इस शो को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं."

'ऑफिस ऑफिस' 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित होगा.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.