ETV Bharat / sitara

#RajamouliMakeRamayan ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, जानें क्यों? - एसएस राजामौली रामायण पर फिल्म

डीडी नेशनल पर पुन: प्रसारित किए गए दो सबसे लोकप्रिय शो रामायण और उत्तरा रामायण के खत्म हो जाने के बाद देशभर में प्रशंसक फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से एक फिल्म में महाकाव्य की कहानी बुनने के लिए कह रहे हैं. ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड कर रहा है.

Rajamouli Ramayan Twitter
Rajamouli Ramayan Twitter
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:00 PM IST

Updated : May 3, 2020, 6:32 PM IST

मुंबई : रविवार की सुबह से ही ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड करने लगा. इसकी वजह यह है कि लोग 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से रिक्वेस्ट करने लगे हैं कि वह 'रामायण' पर फिल्म बनाएं.

जी हां, रामानंद सागर की 'रामायण' के री-टेलिकास्ट ने विश्व रिकॉर्ड क्या बनाया ट्विटर पर जश्न का माहौल बन गया. इसी के साथ अब दर्शक चाहते हैं कि निर्देशक एसएस राजामौली रामानंद सागर की 'रामायण' को 'बाहुबली' जैसी एक फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करें.

रामानंद सागर की 'रामायण' का री-टेलिकास्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हिट रहा. लॉकडाउन में इसके री-टेलिकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया. वहीं 16 अप्रैल को इस शो को पूरी दुनिया में 7.7 करोड़ दर्शक मिले. यानी यह उस दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.

दूरदर्शन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस के बीच जश्न का माहौल शुरू हो गया. सभी 'राम' अरुण गोविल से लेकर 'सीता' दीपिका चिखलिया और 'लक्ष्मण' सहित रामानंद सागर व पूरी कास्ट को बधाइयां देने लगे.

इसी के साथ फैंस ने 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से 'रामायण' को फिल्म में बनाने की रिक्वेस्ट कर डाली.

देखते ही देखते ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड करने लगा.

Rajamouli Ramayan Twitter
PC-Social Media

फैंस का मानना है कि आज के दौर में एसएस राजामौली ही एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जो 'रामायण' को बिग स्क्रीन पर उसी तरह दिखा सकते हैं, जैसे टीवी पर रामानंद सागर ने दिखाई. कई लोगों ने तो एसएस राजामौली को ही अगला 'रामानंद सागर' बता दिया.

यहां देखें 'रामायण' को लेकर एसएस राजामौली से फैंस किस तरह रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

मुंबई : रविवार की सुबह से ही ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड करने लगा. इसकी वजह यह है कि लोग 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से रिक्वेस्ट करने लगे हैं कि वह 'रामायण' पर फिल्म बनाएं.

जी हां, रामानंद सागर की 'रामायण' के री-टेलिकास्ट ने विश्व रिकॉर्ड क्या बनाया ट्विटर पर जश्न का माहौल बन गया. इसी के साथ अब दर्शक चाहते हैं कि निर्देशक एसएस राजामौली रामानंद सागर की 'रामायण' को 'बाहुबली' जैसी एक फिल्म के रूप में दर्शकों के सामने पेश करें.

रामानंद सागर की 'रामायण' का री-टेलिकास्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हिट रहा. लॉकडाउन में इसके री-टेलिकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया. वहीं 16 अप्रैल को इस शो को पूरी दुनिया में 7.7 करोड़ दर्शक मिले. यानी यह उस दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.

दूरदर्शन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, फैंस के बीच जश्न का माहौल शुरू हो गया. सभी 'राम' अरुण गोविल से लेकर 'सीता' दीपिका चिखलिया और 'लक्ष्मण' सहित रामानंद सागर व पूरी कास्ट को बधाइयां देने लगे.

इसी के साथ फैंस ने 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली से 'रामायण' को फिल्म में बनाने की रिक्वेस्ट कर डाली.

देखते ही देखते ट्विटर पर #RajamouliMakeRamayan ट्रेंड करने लगा.

Rajamouli Ramayan Twitter
PC-Social Media

फैंस का मानना है कि आज के दौर में एसएस राजामौली ही एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जो 'रामायण' को बिग स्क्रीन पर उसी तरह दिखा सकते हैं, जैसे टीवी पर रामानंद सागर ने दिखाई. कई लोगों ने तो एसएस राजामौली को ही अगला 'रामानंद सागर' बता दिया.

यहां देखें 'रामायण' को लेकर एसएस राजामौली से फैंस किस तरह रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.