मुंबई : जहां पूरे देश में लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और लोग न्यू नॉर्मल में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं ज़ी टीवी ने भी अपने शोज़ की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बार फिर यह दर्शकों को उनके पसंदीदा किरदारों के सफर से जोड़ने जा रहा है, जो उनके डिनर टेबल साथी बन गए हैं.
इस चैनल के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक कुमकुम भाग्य ने भी शूटिंग शुरू कर दी है और अब इस शो में दर्शकों को कुछ दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे.
इस शो में अब रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चापेकर) की लव लाइफ के कुछ राज बाहर आएंगे, साथ ही शो में ग्रे किरदार रिया का नया चेहरा नजर आएगा, जिसे इससे पहले नैना सिंह ने निभाया था. अब इस किरदार को टेलीविजन एक्ट्रेस पूजा बनर्जी निभाएंगी, जो कुमकुम भाग्य में रणबीर और प्राची की जिंदगी में हलचल मचाएंगी.
रिया का किरदार निभाने को लेकर पूजा बनर्जी ने कहा, "ग्रे शेड वाले रोल मुझे हमेशा से आकर्षित करते रहे हैं. पॉजिटिव किरदारों की तुलना में इस तरह के किरदारों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने के लिए एक खास तरह की योजना बनानी पड़ती है. मैंने 2 साल पहले तय किया था कि मैं अब से ग्रे किरदार ही निभाऊंगी और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे लगता है इस तरह के किरदारों में करने के लिए बहुत कुछ होता है और इससे एक एक्टर के रूप में आप बहुत कुछ सीखते हैं. मैं इस शो से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं और इससे भी ज्यादा मुझे रिया का किरदार निभाने की उत्सुकता है. हालांकि इस रोल में अपनी तरह की चुनौतियां भी हैं. नैना ने यह किरदार बहुत खूबसूरती और विश्वसनीय ढंग से निभाया था. मुझे उम्मीद है कि मैं भी इस किरदार में उसी तरह का स्टाइल पेश करूंगी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था. मैं निजी तौर पर शबीर और सृति को भी पसंद करती हूं. मैं जब स्कूल में थी, तब से उन्हें स्क्रीन पर देख रही हूं और मुझे उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बहुत अच्छी लगती रही है. इसलिए पर्दे पर उनकी बेटी का रोल निभाना मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी."
लॉकडाउन से पहले अभि और प्रज्ञा की दूसरी बेटी और प्राची की चालाक बहन रिया को दिखाया गया था, जो रणबीर के हाथों प्राची का दिल तोड़ने की योजना बनाती है. हालांकि उसे यह उम्मीद नहीं थी कि प्राची और रणबीर के बीच प्यार की कशिश पैदा हो जाएगी.
पढ़ें : बी-टाउन सेलेब्स ने भूमि पेडनेकर को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
इस बीच रणबीर द्वारा प्राची से अपने प्यार का इजहार किए जाने के बाद प्राची उससे दूरी बनाने लगती है. वह इस बात से भी इंकार करती है कि उसे भी रणबीर से प्यार है. क्या प्राची रणबीर के प्रति अपने प्यार का इजहार करेगी और अपनी बहन के इरादों पर पानी फेर देगी? या फिर रिया इन दोनों को जुदा करने में कामयाब हो जाएगी?