मुंबई: 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' वेब शो ने वैसे ही दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है. अब यह शो दोबारा लॉकडाउन स्पेशल एडिशन के साथ वापसी के लिए तैयार है.
'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' के पहले एडिशन में नकुल मेहता और अन्या सिंह मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस सीरीज में अन्या और अभिनेता जैन इमाम प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.
जैन ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान मुझे यकीन है कि हम अपने लंबे समय से बिछड़े हुए दोस्तों को याद कर रहे हैं. 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' लॉकडाउन स्पेशल एडिशन वर्तमान परिस्थितियों पर आधारित है, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लॉकडाउन स्पेशल एडिशन को अभिनेताओं ने अपने घरों से शूट किया है.
सुमित शाही द्वारा लिखित 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' सीरीज18 जून को जी5 पर प्रसारित होगी.
इनपुट-आईएएनएस