ETV Bharat / sitara

चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने को तैयार 'स्ट्रेंजर थिंग्स'

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:38 AM IST

सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी. शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.

Stranger Things season 4

लॉस एंजेलिस: नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि साइंस-फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

सोशल मीडिया पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अब हम हॉकिंस में नहीं हैं.'

मैट और रॉस डफर द्वारा निर्मित इस हॉरर शो में एक काल्पनिक शहर हॉकिंस को दिखाया गया है. सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी, ये चार दोस्त विल (नोआह श्नैप्प), माइक (फिन वुल्फहार्ड), डस्टिन (गैटन मेटाराज्जो), लुकास (कालेब मैकलॉघलिन), हैं.शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.

लॉस एंजेलिस: नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि साइंस-फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

सोशल मीडिया पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अब हम हॉकिंस में नहीं हैं.'

मैट और रॉस डफर द्वारा निर्मित इस हॉरर शो में एक काल्पनिक शहर हॉकिंस को दिखाया गया है. सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी, ये चार दोस्त विल (नोआह श्नैप्प), माइक (फिन वुल्फहार्ड), डस्टिन (गैटन मेटाराज्जो), लुकास (कालेब मैकलॉघलिन), हैं.शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.
Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि साइंस-फिक्शन हॉरर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है.

सोशल मीडिया पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करने के साथ ही नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक टीजर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अब हम हॉकिंस में नहीं हैं.'

मैट और रॉस डफर द्वारा निर्मित इस हॉरर शो में एक काल्पनिक शहर हॉकिंस को दिखाया गया है. सीरीज में चार दोस्तों की आगे की कहानी दिखाई जाएगी, ये चार दोस्त विल (नोआह श्नैप्प), माइक (फिन वुल्फहार्ड), डस्टिन (गैटन मेटाराज्जो), लुकास (कालेब मैकलॉघलिन), हैं.

शो का तीसरा सीजन इस साल 4 जुलाई को प्रसारित हुआ था.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.