मुंबई: गायिका नेहा कक्कड़ ने गुरुवार को अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया को सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
नेहा ने उर्वशी के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे दीदी!! मेरे जानने वालों में सबसे सशक्त महिलाओं में से एक, सभी सिंगल मदर्स के लिए एक प्रेरणा, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए भी, जो यह सोचती हैं कि अपने लाइफ पार्टनर को खोने और मां बनने के बाद वे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती हैं.'
नेहा ने आगे लिखा, 'जरा इन्हें देखिए! वह और उनके बच्चे कितने अच्छे से जिंदगी जी रहे हैं. बेशक वह मेरे लिए भी एक प्रेरणा हैं. लव यू दीदी!!!!"
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उर्वशी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह केक काटती नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मालूम हो कि टीवी की दुनिया में उर्वशी को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल 'कसौटी जिन्दगी की' से पहचान मिली. अपने एक्टिंग के सफर में उन्होंने चंद्रकांता में भी काम किया था. चंद्रकांता में उर्वशी इरावती की भूमिका निभाती हुई नज़र आईं.
उर्वशी रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. वह 'बिग बॉस 6' की विजेता रहीं.
इनपुट-आईएएनएस