मुंबई: छोटे पर्दे का चर्चित डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए सीजन 9' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो का पहला प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. जो जितना मजेदार है, उसकी थीम भी उतनी ही दिलचस्प है. दरअसल, खबरों की मानें तो डांस शो में इस बार एक्स लवर्स डांस करते नजर आएंगे.
शो के प्रोमो में ओरिजनल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया एक शख्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
वह कहती हैं- नच के बहाने टच, नो-नो, फिर उनका डांस पार्टनर पूछता है क्यों? इस पर उर्वशी कहती हैं एक्स हो इसलिए. प्रोमो में उर्वशी के डांस पार्टनर का चेहरा नहीं दिखाया गया है. इस प्रोमो से नच की थीम का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है यानी यहां उर्वशी अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ डांस करती दिखेंगी.
इसी के साथ प्रोमो की खास बात यह है कि इसमें सलमान खान की झलक नज़र आ रही है. जी हां प्रोमो में सलमान ने अपीरिंयस नहीं दी है लेकिन उनका ब्रैसलेट दिखाया गया है.
- View this post on Instagram
#NachBaliye9, Coming Soon with someone you know! @urvashidholakia9 @beingsalmankhan
">