ETV Bharat / sitara

जानिए आखिर क्यों मौनी से शादी नहीं करेंगे मोहित रैना..... - मोहित रैना

''देवों के देव महादेव'' स्टार मोहित रैना के मौनी रॉय संग रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में रहीं. हालांकि, दोनों ने कभी रिश्ते को स्वीकारा नहीं.

सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:52 PM IST

मुंबई : इन दिनों स्टार मोहित रैना के मौनी रॉय संग रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में हैं. फिलहाल दोनों ने कभी रिश्ते को स्वीकारा नहीं है, लेकिन पिछले दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई. सूत्रों के मुताबिक अब मोहित रैना का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उन्होंने मौनी को कभी डेट नहीं किया.

bollywood gossip
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ''देवों के देव महादेव'' स्टार मोहित रैना ने बताया कि वे इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शादी कर लेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दुल्हन के रूप में मौनी होंगी? तब मोहित ने कहा- ''मैंने कभी मौनी का नाम नहीं लिया. वे शानदार को-स्टार हैं और वे बेहतरीन काम कर रही हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. ''


इसके बाद मोहित ने खुलासा करते हुए कहा कि ''मैं भी मौनी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था. मेरी शादी तब होगी जब भगवान की मर्जी होगी.'' पार्टनर की क्वॉलिटी पूछे जाने पर एक्टर ने कहा- ''अपनी लाइफ पार्टनर में मैं कोई खास चीज की तलाश नहीं कर रहा हूं. जब मैं परफेक्ट लड़की से मिलूंगा तब ही पता चलेगा. मैं प्लान नहीं बनाता. जिंदगी प्लान के मुताबिक नहीं चलती.''

bollywood gossip
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


मालूम हो मौनी ने पिछले साल अगस्त में पहली बार मोहित रैना संग अपने रिलेशन पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि '' मोहित और मैं दोस्त तक नहीं हैं. मैं लंबे समय से सिंगल हूं.''


आपको बता दें कि मौनी और मोहित रैना की मुलाकात सीरियल ''देवों के देव...महादेव'' के सेट पर हुई थी. तभी से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कई सालों तक वे अपने रिलेशन पर चुप रहे. लेकिन उनके डेट करने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. वे साथ में हॉलिडे, फिल्म देखने और पार्टियों में जाते थे.


मौनी ने पिछले साल फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र है. वही मोहित रैना फिल्म उरी ने नजर आए थे.

मुंबई : इन दिनों स्टार मोहित रैना के मौनी रॉय संग रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में हैं. फिलहाल दोनों ने कभी रिश्ते को स्वीकारा नहीं है, लेकिन पिछले दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई. सूत्रों के मुताबिक अब मोहित रैना का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उन्होंने मौनी को कभी डेट नहीं किया.

bollywood gossip
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ''देवों के देव महादेव'' स्टार मोहित रैना ने बताया कि वे इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शादी कर लेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दुल्हन के रूप में मौनी होंगी? तब मोहित ने कहा- ''मैंने कभी मौनी का नाम नहीं लिया. वे शानदार को-स्टार हैं और वे बेहतरीन काम कर रही हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. ''


इसके बाद मोहित ने खुलासा करते हुए कहा कि ''मैं भी मौनी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था. मेरी शादी तब होगी जब भगवान की मर्जी होगी.'' पार्टनर की क्वॉलिटी पूछे जाने पर एक्टर ने कहा- ''अपनी लाइफ पार्टनर में मैं कोई खास चीज की तलाश नहीं कर रहा हूं. जब मैं परफेक्ट लड़की से मिलूंगा तब ही पता चलेगा. मैं प्लान नहीं बनाता. जिंदगी प्लान के मुताबिक नहीं चलती.''

bollywood gossip
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


मालूम हो मौनी ने पिछले साल अगस्त में पहली बार मोहित रैना संग अपने रिलेशन पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि '' मोहित और मैं दोस्त तक नहीं हैं. मैं लंबे समय से सिंगल हूं.''


आपको बता दें कि मौनी और मोहित रैना की मुलाकात सीरियल ''देवों के देव...महादेव'' के सेट पर हुई थी. तभी से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कई सालों तक वे अपने रिलेशन पर चुप रहे. लेकिन उनके डेट करने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. वे साथ में हॉलिडे, फिल्म देखने और पार्टियों में जाते थे.


मौनी ने पिछले साल फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी अगली फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र है. वही मोहित रैना फिल्म उरी ने नजर आए थे.

KEYWORDS: Pulwama terror attack, CRPF jawans killed, jammu and kashmir terror jammu kashmir pulwama, e Akshay Kumar, Priyanka Chopra, Ranveer Singh, salman khan, alia bhatt, SrinagarJammu highway

Pulwama terror attack: Angry B-Town condemns this 'cowardly' act

DESCRIPTION: Terror attack in which 43 Central Reserve Police Force (CRPF) troopers were killed in Jammu and Kashmir's Pulwama district on Thursday, terming it a "cowardly" act. Filmstars like Akshay Kumar, Priyanka Chopra, Ranveer Singh and Abhishek Bachchan took to the social media to send their prayers to the martyrs and their families.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.