ETV Bharat / sitara

डिस्को डांस पर थिरके ये नये सितारे, मिथुन भी हुए शॉक्ड - डांसिंग रियलिटी शो

मिथुन चक्रवर्ती के सामने इन डांसरों ने उनके ही गाने पर धमाकेदार डिस्को डांस कर उन्हें हैरत में डाल दिया.

Mithun Chakraborty gets teary-eyed on Dance Plus 5
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:37 PM IST

मुंबई: डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान डांसरों ने उन्हें अपने डांसिंग स्टाइल से सरप्राइज कर दिया. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर सॉन्ग डिस्के डांसर पर नए अंदाज में डांस किया है. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं



मिथुन भी इन डांसरों के डांस को देख हैरान रह गए. उन्होंने इनके डांस के बाद स्टैडिंग ओवेएशन भी दिया. मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में डिस्को डांस लाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'डिस्को डांसर' फिल्म से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था. लोग आज भी उनके डांस वीडियो को सर्च कर देखते हैं.



डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' पर कंटेस्टेंट् ने उन्हें ऐसा ट्रिब्यूट दिया कि वो भावुक हो गए. सोशल मीडिय पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मिथुन ने इस शो पर एक खुलासा भी किया. उन्होंने बताया, "मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया. जब मैं मुंबई आया था.

पढ़ें- सलमान खान ने बच्चों संग की मस्ती, स्टेज पर बच्चों संग झूमे भाईजान



मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सुरक्षा गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया. तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने नाच की कुशलता सबको दिखाऊंगा जिस के कारन लोग मेरे रंग के जगह मेरे नाच पे ध्यान दे."

मुंबई: डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान डांसरों ने उन्हें अपने डांसिंग स्टाइल से सरप्राइज कर दिया. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर सॉन्ग डिस्के डांसर पर नए अंदाज में डांस किया है. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं



मिथुन भी इन डांसरों के डांस को देख हैरान रह गए. उन्होंने इनके डांस के बाद स्टैडिंग ओवेएशन भी दिया. मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में डिस्को डांस लाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'डिस्को डांसर' फिल्म से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था. लोग आज भी उनके डांस वीडियो को सर्च कर देखते हैं.



डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' पर कंटेस्टेंट् ने उन्हें ऐसा ट्रिब्यूट दिया कि वो भावुक हो गए. सोशल मीडिय पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मिथुन ने इस शो पर एक खुलासा भी किया. उन्होंने बताया, "मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया. जब मैं मुंबई आया था.

पढ़ें- सलमान खान ने बच्चों संग की मस्ती, स्टेज पर बच्चों संग झूमे भाईजान



मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सुरक्षा गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया. तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने नाच की कुशलता सबको दिखाऊंगा जिस के कारन लोग मेरे रंग के जगह मेरे नाच पे ध्यान दे."

Intro:Body:

मुंबई: डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान डांसरों ने उन्हें अपने डांसिंग स्टाइल से सरप्राइज कर दिया. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर सॉन्ग डिस्के डांसर पर नए अंदाज में डांस किया है. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं





मिथुन भी इन डांसरों के डांस को देख हैरान रह गए. उन्होंने इनके डांस के बाद स्टैडिंग ओवेएशन भी दिया. मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में डिस्को डांस लाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'डिस्को डांसर' फिल्म से दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था. लोग आज भी उनके डांस वीडियो को सर्च कर देखते हैं. 





डांसिंग रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' पर कंटेस्टेंट् ने उन्हें ऐसा ट्रिब्यूट दिया कि वो भावुक हो गए. सोशल मीडिय पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मिथुन ने इस शो पर एक खुलासा भी किया. उन्होंने बताया, "मैंने कभी सपने देखना नहीं छोड़ा और हमेशा हकीकत का सामना किया. जब मैं मुंबई आया था.





पढ़ें- सलमान खान ने बच्चों संग की मस्ती, स्टेज पर बच्चों संग झूमे भाईजान





मेरे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था और वे ऐसे दिन थे जब मैं इमारतों की छतों पर बनी पानी की टंकियों पर छिप जाता था और वहीं सो जाता था ताकि सुरक्षा गार्ड मुझे देख न सकें और मुझे वहां से बाहर न निकाल दें. जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने की शुरुवात की, तभी मेरे रंग के वजह से मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया. तभी मैंने ये सोच लिया की में अपने नाच की कुशलता सबको दिखाऊंगा जिस के कारन लोग मेरे रंग के जगह मेरे नाच पे ध्यान दे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.