मुंबई : अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर-2' के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ.
लोकप्रिय क्राइम वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सीजन 1 के खत्म होने के बाद फैंस दूसरे सीजन को लकेर काफी एक्साइटेड थे.
ट्रेलर में अली फजल एकदम अलग किरदार में दिखाई दे रहें हैं. कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विजय वर्मा सहित कई नए किरदार गढ़े गए हैं. वहीं पहली सीरिज में कालीन भैया ने जिस आईपीएस को डर दिखाया था, उसका सस्पेंस भी खुल जाता है.
'मिर्जापुर 2' का ट्रेलर फैन्स को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज होते ही अब तक इसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें, मिर्जापुर के पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य किरदार में थे.
उनकी कहानी को इस दूसरे सीजन में आगे बढ़ाया गया है जिसमें कुछ पुराने किरदार अब शो में नहीं हैं. वहीं कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री हुई है. इस बार मिर्जापुर 2 में विजय वर्मा, प्रियांशु चंदौली और ईशा तलवार भी एंटरटेनमेंट का डोज देते नजर आएंगे.
पढ़ें : दुल्हन बनने वाली हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, 30 अक्टूबर को रचाएंगी शादी
मालूम हो कि मिर्जापुर-2, 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.