ETV Bharat / sitara

सिमरन सचदेवा ने छोड़ा 'छोटी सरदारनी' : फीस में कटौती, प्रोड्यूसर की बदतमीजी बनी वजह?

अभिनेत्री सिमरन सचदेवा, जिनके बारे में रिपोर्ट्स आई हैं कि उन्हें शो 'छोटी सरदारनी' से निकाल दिया गया, उन्होंने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद शो छोड़ा है. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शो के प्रोड्यूसर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी सैलेरी में भारी कटौती करने के लिए जबरदस्ती की गई.

simran sachdeva, Choti Sarrdaarni, ETVbharat
सिमरन सचदेवा ने छोड़ा 'छोटी सरदारनी' : फीस में कटौती, प्रोड्यूसर की बदतमीजी बनी वजह?
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:52 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सिमरन सचदेवा, जो टीवी शो 'छोटी सरदारनी' में हरलीन कौर गिल बाजवा का रोल प्ले करती हैं, उन्होंने दावा है कि आय में भारी कटौती के लिए जबरदस्ती के बाद उन्होंने शो से निकलने का फैसला लिया है.

सिमरन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि कुछ समय से प्रोड्यूसर्स उन पर इस बात का दबाव डाल रहे थे कि उनकी आय में 40 प्रतिशत तक कटौती हो.

रिपोर्ट्स के अनुसार सचदेवा ने कहा, 'आय में कटौती मेरे लिए आसान नहीं है. साथ ही, पहले भी प्रोडक्शन हाउस में पेमेंट्स को लेकर कई बार परेशानियां झेलनी पड़ी है क्योंकि वे टाइम पर पैसा नहीं देते थे. एक प्रोड्यूसर ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और बहुत बदतमीज था.'

सिमरन ने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनके पास छोटी सरदारनी में बने रहने या छोड़ने का ऑप्शन था, और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

पढ़ें- जूनियर एनटीआर के फैंस ने दी मीरा चोपड़ा को गैंगरेप की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज कराई साइबर कंप्लेंट

जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि इस रोल को पहले मानसी शर्मा ने निभाया था, और सिमरन उनकी जगह तब लाया गया जब शर्मा की तबियत बिगड़ी. अब मेकर्स ने इस रोल को निभाने के लिए दृष्टि ग्रेवाल से बातचीत की है.

मुंबईः अभिनेत्री सिमरन सचदेवा, जो टीवी शो 'छोटी सरदारनी' में हरलीन कौर गिल बाजवा का रोल प्ले करती हैं, उन्होंने दावा है कि आय में भारी कटौती के लिए जबरदस्ती के बाद उन्होंने शो से निकलने का फैसला लिया है.

सिमरन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि कुछ समय से प्रोड्यूसर्स उन पर इस बात का दबाव डाल रहे थे कि उनकी आय में 40 प्रतिशत तक कटौती हो.

रिपोर्ट्स के अनुसार सचदेवा ने कहा, 'आय में कटौती मेरे लिए आसान नहीं है. साथ ही, पहले भी प्रोडक्शन हाउस में पेमेंट्स को लेकर कई बार परेशानियां झेलनी पड़ी है क्योंकि वे टाइम पर पैसा नहीं देते थे. एक प्रोड्यूसर ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और बहुत बदतमीज था.'

सिमरन ने कहा कि लॉकडाउन के बाद उनके पास छोटी सरदारनी में बने रहने या छोड़ने का ऑप्शन था, और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

पढ़ें- जूनियर एनटीआर के फैंस ने दी मीरा चोपड़ा को गैंगरेप की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज कराई साइबर कंप्लेंट

जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि इस रोल को पहले मानसी शर्मा ने निभाया था, और सिमरन उनकी जगह तब लाया गया जब शर्मा की तबियत बिगड़ी. अब मेकर्स ने इस रोल को निभाने के लिए दृष्टि ग्रेवाल से बातचीत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.