ETV Bharat / sitara

मनीष गोपलानी नेगेटिव रोल करने के लिए हैं उत्साहित

मुंबई: 'थपकी प्यार की' और 'डिटेक्टिव दीदी' जैसे टीवी धारावाहिक में नायक का किरदार निभा चुके अभिनेता मनीष गोपलानी छोटे पर्दे पर अपना नकरात्मक अवतार दिखाने के लिए उत्सुक हैं. वह 'आप के आ जाने से' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे.

PC-Instagram
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 10:54 AM IST

मनीष ने एक बयान में कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं चुनौतीपूर्ण किरदार भी देख रहा हूं. इससे पहले मैंने पुलिस अधिकारी, एक पागल आशिक और एक वफादार बेटे का किरदार निभाया है. अब मैं नकरात्मक किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं. यह मजेदार और एक नया अनुभव होगा.'

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं घुंघरू नाम का किरदार निभा रहा हूं. वह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति होने का दावा करता है, लेकिन वह बदला लेने के लिए आया है. इससे साहिल (अभिनेता करण जोटवानी) और वेदिका (सुहासी धामी) की जिंदगियों में कई संकट आते हैं.'

मनीष ने एक बयान में कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं चुनौतीपूर्ण किरदार भी देख रहा हूं. इससे पहले मैंने पुलिस अधिकारी, एक पागल आशिक और एक वफादार बेटे का किरदार निभाया है. अब मैं नकरात्मक किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं. यह मजेदार और एक नया अनुभव होगा.'

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं घुंघरू नाम का किरदार निभा रहा हूं. वह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति होने का दावा करता है, लेकिन वह बदला लेने के लिए आया है. इससे साहिल (अभिनेता करण जोटवानी) और वेदिका (सुहासी धामी) की जिंदगियों में कई संकट आते हैं.'

Intro:Body:

मुंबई: 'थपकी प्यार की' और 'डिटेक्टिव दीदी' जैसे टीवी धारावाहिक में नायक का किरदार निभा चुके अभिनेता मनीष गोपलानी छोटे पर्दे पर अपना नकरात्मक अवतार दिखाने के लिए उत्सुक हैं. वह 'आप के आ जाने से' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे.

मनीष ने एक बयान में कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मैं चुनौतीपूर्ण किरदार भी देख रहा हूं. इससे पहले मैंने पुलिस अधिकारी, एक पागल आशिक और एक वफादार बेटे का किरदार निभाया है. अब मैं नकरात्मक किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं. यह मजेदार और एक नया अनुभव होगा.'

अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं घुंघरू नाम का किरदार निभा रहा हूं. वह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति होने का दावा करता है, लेकिन वह बदला लेने के लिए आया है. इससे साहिल (अभिनेता करण जोटवानी) और वेदिका (सुहासी धामी) की जिंदगियों में कई संकट आते हैं.'

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.