मुंबई : ज़ी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब इस हफ्ते दर्शकों को एक और ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के सितारे अरुण गोविल (राम), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के अलावा महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने वाले पुनीत इस्सर भी सेट पर पहुंचकर इस माइथोलॉजी स्पेशल एपिसोड में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे.
ऐसे में यह एपिसोड वाकई देखने लायक होगा. इस माइथोलॉजिकल स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी गायन कुशलता से जजों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इस मौके पर रामायण के सितारे अरुण गोविल ने सभी को हैरान कर दिया.
रामायण के प्रसारण के लगभग 33 साल बाद इस एक्टर ने अपनी धनुष-बाण विद्या का प्रदर्शन किया. उनके टैलेंट से न सिर्फ जज और ज्यूरी सदस्य बेहद प्रभावित हुए बल्कि होस्ट मनीष पॉल ने तो अरुण से तुरंत शिक्षा लेने का फैसला कर लिया.
अरुण गोविल ने भी मनीष पॉल को सिखाते वक्त बड़े सलीके से धनुष-बाण पकड़ा और यह साबित कर दिया कि चाहे कितना भी समय बीत जाए किसी व्यक्ति का टैलेंट कभी खत्म नहीं हो सकता. उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनीष पॉल के सिर पर रखे सेब पर एकदम सटीक निशाना लगाया.
जब शो में स्वयं राम, लक्ष्मण और सीता होंगे, तो दर्शकों को भी लिटिल चैंप्स के शानदार एक्ट्स के साथ-साथ कुछ दिल छू लेने वाली कहानियां भी देखने को मिलेंगी.
जहां रनिता बनर्जी 'ऐसा लगता है' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी, वहीं ज़ैद अली 'कुन फाया कुन' पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लेंगे.