ETV Bharat / sitara

मनीष पॉल ने 'भगवान राम' से ली धनुष बाण चलाने की शिक्षा !

पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आगामी एपिसोड में टीवी के राम, सीता और लक्ष्मण नजर आने वाले हैं. इस मौके पर शो के होस्ट मनीष पॉल राम यानी अरुण गोविल से धनुष-बाण विद्या सीखते दिखाई देंगे.

Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs Arun Govil
Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs Arun Govil
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:24 PM IST

मुंबई : ज़ी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब इस हफ्ते दर्शकों को एक और ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के सितारे अरुण गोविल (राम), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के अलावा महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने वाले पुनीत इस्सर भी सेट पर पहुंचकर इस माइथोलॉजी स्पेशल एपिसोड में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे.

ऐसे में यह एपिसोड वाकई देखने लायक होगा. इस माइथोलॉजिकल स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी गायन कुशलता से जजों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इस मौके पर रामायण के सितारे अरुण गोविल ने सभी को हैरान कर दिया.

Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs mythological special episode
एक्टर अरुण गोविल

रामायण के प्रसारण के लगभग 33 साल बाद इस एक्टर ने अपनी धनुष-बाण विद्या का प्रदर्शन किया. उनके टैलेंट से न सिर्फ जज और ज्यूरी सदस्य बेहद प्रभावित हुए बल्कि होस्ट मनीष पॉल ने तो अरुण से तुरंत शिक्षा लेने का फैसला कर लिया.

अरुण गोविल ने भी मनीष पॉल को सिखाते वक्त बड़े सलीके से धनुष-बाण पकड़ा और यह साबित कर दिया कि चाहे कितना भी समय बीत जाए किसी व्यक्ति का टैलेंट कभी खत्म नहीं हो सकता. उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनीष पॉल के सिर पर रखे सेब पर एकदम सटीक निशाना लगाया.

Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs mythological special episode
सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर एक्टर अरुण गोविल और मनीष पॉल

जब शो में स्वयं राम, लक्ष्मण और सीता होंगे, तो दर्शकों को भी लिटिल चैंप्स के शानदार एक्ट्स के साथ-साथ कुछ दिल छू लेने वाली कहानियां भी देखने को मिलेंगी.

जहां रनिता बनर्जी 'ऐसा लगता है' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी, वहीं ज़ैद अली 'कुन फाया कुन' पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लेंगे.

मुंबई : ज़ी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स ने लॉकडाउन के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब इस हफ्ते दर्शकों को एक और ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के सितारे अरुण गोविल (राम), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के अलावा महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने वाले पुनीत इस्सर भी सेट पर पहुंचकर इस माइथोलॉजी स्पेशल एपिसोड में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे.

ऐसे में यह एपिसोड वाकई देखने लायक होगा. इस माइथोलॉजिकल स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी गायन कुशलता से जजों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इस मौके पर रामायण के सितारे अरुण गोविल ने सभी को हैरान कर दिया.

Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs mythological special episode
एक्टर अरुण गोविल

रामायण के प्रसारण के लगभग 33 साल बाद इस एक्टर ने अपनी धनुष-बाण विद्या का प्रदर्शन किया. उनके टैलेंट से न सिर्फ जज और ज्यूरी सदस्य बेहद प्रभावित हुए बल्कि होस्ट मनीष पॉल ने तो अरुण से तुरंत शिक्षा लेने का फैसला कर लिया.

अरुण गोविल ने भी मनीष पॉल को सिखाते वक्त बड़े सलीके से धनुष-बाण पकड़ा और यह साबित कर दिया कि चाहे कितना भी समय बीत जाए किसी व्यक्ति का टैलेंट कभी खत्म नहीं हो सकता. उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मनीष पॉल के सिर पर रखे सेब पर एकदम सटीक निशाना लगाया.

Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs mythological special episode
सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सेट पर एक्टर अरुण गोविल और मनीष पॉल

जब शो में स्वयं राम, लक्ष्मण और सीता होंगे, तो दर्शकों को भी लिटिल चैंप्स के शानदार एक्ट्स के साथ-साथ कुछ दिल छू लेने वाली कहानियां भी देखने को मिलेंगी.

जहां रनिता बनर्जी 'ऐसा लगता है' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी, वहीं ज़ैद अली 'कुन फाया कुन' पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.