ETV Bharat / sitara

जब लीसा रे को लगा था कि बानी जे काफी 'शर्मीली' हैं - लीसा रे बानी जे पहली मुलाकात

वेब सीरीज 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री लीसा रे और बानी जे की पहली मुलाकात हुई थी और तब लीसा को लगा कि बानी काफी शर्मीली हैं क्योंकि वह बहुत धीमे बात कर रही थीं.

ETVbharat
जब लीसा रे को लगा था कि बानी जे काफी 'शर्मीली' हैं
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 3:47 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री लीसा रे का कहना है कि जब उन्होंने समलैंगिक जोड़े पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कि, जिसमें उनके साथ बानी जे थी, तब उन्हें लगा था कि बानी जे काफी शमीर्ली इंसान हैं.

लीसा ने कहा, 'मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से शो से बाद में जुड़ी. एक साथ शूटिंग करने के दौरान ही मैं बानी से पहली बार मिली थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं अंदर जाकर उसके बगल में बैठ गई, और वह काफी धीमी आवाज में बात कर रही थी और फिर मेरी तरफ देखा और मुझे लगा, 'वाह, यह एक समस्या है!' हम यह कैसे करेंगे? वह बहुत शमीर्ली थी.'

दोनों अभिनेत्रियों ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' वेब सीरीज में साथ काम किया है.

हालांकि बानी ने भी लीसा के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान की घटना अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'मैं बस कोशिश कर रही थी कि उनसे बात न करूं, ताकि वह उठकर चली न जाएं.'

पढ़ें- 'पछताओगे' के बाद आ रहा है 'जिनके लिए', जमेगी जानी और नेहा कक्कड़ की जोड़ी

सीरीज का दूसरा सीजन भारत में 17 अप्रैल से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री लीसा रे का कहना है कि जब उन्होंने समलैंगिक जोड़े पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कि, जिसमें उनके साथ बानी जे थी, तब उन्हें लगा था कि बानी जे काफी शमीर्ली इंसान हैं.

लीसा ने कहा, 'मैं कुछ व्यक्तिगत कारणों से शो से बाद में जुड़ी. एक साथ शूटिंग करने के दौरान ही मैं बानी से पहली बार मिली थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं अंदर जाकर उसके बगल में बैठ गई, और वह काफी धीमी आवाज में बात कर रही थी और फिर मेरी तरफ देखा और मुझे लगा, 'वाह, यह एक समस्या है!' हम यह कैसे करेंगे? वह बहुत शमीर्ली थी.'

दोनों अभिनेत्रियों ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' वेब सीरीज में साथ काम किया है.

हालांकि बानी ने भी लीसा के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान की घटना अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'मैं बस कोशिश कर रही थी कि उनसे बात न करूं, ताकि वह उठकर चली न जाएं.'

पढ़ें- 'पछताओगे' के बाद आ रहा है 'जिनके लिए', जमेगी जानी और नेहा कक्कड़ की जोड़ी

सीरीज का दूसरा सीजन भारत में 17 अप्रैल से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.