ETV Bharat / sitara

काइली जेनर लगातार दूसरी बार बनीं दुनिया की यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलिनेयर - काइली जेनर यंगेस्ट सेल्फ मेड बिलिनेयर

फॉर्ब्स ने अपनी सालाना बिलेनियर की लिस्ट जारी की है जिसमें लगातार दूसरी बार टीवी स्टार काइली जेनर दुनिया की यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलेनियर के स्थान पर कायम है.

ETVbharat
काइली जेनर लगातार दूसरी बार बनीं दुनिया की यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलिनेयर
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:13 PM IST

लॉस एंजेलिसः रिएलिटी टीवी स्टार और मेक-अप ब्रांड की मालकिन काइली जेनर लगातार दूसरी बार दुनिया की सबसे यंग सेल्फ-मेड बिलेनियर बन गई हैं.

फॉर्ब्स ने अपनी सालाना बिलेनियर की लिस्ट जारी की है, और जेनर एक बार फिर अपने पुराने यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलेनियर टाइटल पर काबिज हैं.

जेनर पहली बार मार्च 2019 में बिलिनेयर्स की लिस्ट में शामिल हुई थीं, फिर नवंबर में उन्होंने अपना स्थान बनाया, जब उन्होंने अपने ब्यूटी ब्रांड का 51 प्रतिशत कॉस्मेटिक कंपनी को करीब 600 मलियन डॉलर में बेचने का करार किया.

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील करीब जनवरी के आस पास हुई थी, जिसने टीवी स्टार के बिजनेस का मूल्य करीब 1.2 बिलियन डॉलर कर दिया. बेचने से हासिल हुई रकम और बाकी बचे 49 प्रतिशत ने जेनर को 2,095 लोगों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह दिलाई.

पढ़ें- काइली-क्रिस जेनर ने किया टिकटॉक डेब्यू, कॉर्टनी कार्दशियन का 'एबीसीडीईएफजी' किया रिक्रिएट

जेनर ने आज ही अपनी मां और टीवी स्टार क्रिस जेनर के साथ टिकटॉक पर डेब्यू वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने 'कीप अप विद कार्दशियन्स' के फैंस की यादें ताजा कर दीं. मां-बेटी ने मिलकर कॉर्टनी कार्दशियन का आइकॉनिक 'एबीसीडीईएफजी' मोमेंट रीक्रिएट किया.

इस वीडियो को अब तक 18.5 मलियन लोग देख चुके हैं जिनमें से 3.1 मिलियन लोगों ने इसे पसंद किया है और 12.8 लोगों ने प्यारे कमेंट किए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिसः रिएलिटी टीवी स्टार और मेक-अप ब्रांड की मालकिन काइली जेनर लगातार दूसरी बार दुनिया की सबसे यंग सेल्फ-मेड बिलेनियर बन गई हैं.

फॉर्ब्स ने अपनी सालाना बिलेनियर की लिस्ट जारी की है, और जेनर एक बार फिर अपने पुराने यंगेस्ट सेल्फ-मेड बिलेनियर टाइटल पर काबिज हैं.

जेनर पहली बार मार्च 2019 में बिलिनेयर्स की लिस्ट में शामिल हुई थीं, फिर नवंबर में उन्होंने अपना स्थान बनाया, जब उन्होंने अपने ब्यूटी ब्रांड का 51 प्रतिशत कॉस्मेटिक कंपनी को करीब 600 मलियन डॉलर में बेचने का करार किया.

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील करीब जनवरी के आस पास हुई थी, जिसने टीवी स्टार के बिजनेस का मूल्य करीब 1.2 बिलियन डॉलर कर दिया. बेचने से हासिल हुई रकम और बाकी बचे 49 प्रतिशत ने जेनर को 2,095 लोगों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह दिलाई.

पढ़ें- काइली-क्रिस जेनर ने किया टिकटॉक डेब्यू, कॉर्टनी कार्दशियन का 'एबीसीडीईएफजी' किया रिक्रिएट

जेनर ने आज ही अपनी मां और टीवी स्टार क्रिस जेनर के साथ टिकटॉक पर डेब्यू वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने 'कीप अप विद कार्दशियन्स' के फैंस की यादें ताजा कर दीं. मां-बेटी ने मिलकर कॉर्टनी कार्दशियन का आइकॉनिक 'एबीसीडीईएफजी' मोमेंट रीक्रिएट किया.

इस वीडियो को अब तक 18.5 मलियन लोग देख चुके हैं जिनमें से 3.1 मिलियन लोगों ने इसे पसंद किया है और 12.8 लोगों ने प्यारे कमेंट किए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.