मुंबईः एक्ट्रेस कुबरा सेत जल्द ही न्यू यॉर्क रवाना होंगी, वह अपने मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को इंटरनेशनल एमीज में रिप्रेजेंट करना है.
नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को 2019 वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड बेस्ट ड्रामा सेक्शन में नॉमिनेट किया गया है. इंटरनेशनल इवेंट 25 नवंबर को आयोजित होगा.
कुबरा ने इस बारे में कहा, 'मैं बाहर की दुनिया में रोज बोल रही हूं कि हम ट्रॉफी के साथ वापस आ रहे हैं. मेरे लिए ऐसे शो को रिप्रेजेंट करना एक्साइटिंग जिसने यूनिवर्सल रीच हासिल की है. पूरी दुनिया में हर किसी को इस शो ने प्रभावित किया है.'
पढ़ें- एमी अवॉर्डस 2019: 'सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज' को मिला नॉमिनेशन
अभिनेत्री ने आगे जोड़ा, 'और इस शो को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करना और पूरे क्रू के साथ मोमेंट को दोबारा जीना अपने आप में ही अवॉर्ड जितना है.'
अभिनेत्री ने सीरीज में ट्रांसजेंडर 'कुक्कू' का किरदार प्ले किया था. अभिनेत्री को अपने पर्फोर्मेंस के लिए बहुत ज्यादा तारीफें मिलीं थीं. और अभिनेत्री इतने प्यार के लिए शुक्रगुजा हैं. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि सेक्रेड गेम्स के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई है.