ETV Bharat / sitara

करणवीर ने बेटियों को समझाया 'अजान' का मतलब, साझा किया क्यूट वीडियो - करणवीर बोहरा लॉकडाउन

करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर क्यूट वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी दोनों बेटियां, बेला और विएना अजान की आवाज से उत्सुक हो रही हैं. अभिनेता ने अपनी नन्हीं परियों को इबादत का महत्व समझाने की कोशिश की.

ETVbharat
करणवीर ने बेटियों को समझाया 'अजान' का मतलब, साझा किया क्यूट वीडियो
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:17 PM IST

मुंबईः टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा अपनी जुड़वा बेटियों बेला और विएना को अजान का मतलब समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

करणवीर ने सोशल मीडिया पर एक रोचक वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी बेटियां अजान को सुनकर उत्सुक नजर आ रही हैं और अभिनेता अपनी नन्हीं परियों को समझा रहे हैं कि बिल्डिंग से जो आवाज वह सुन रहे हैं असल में उसका क्या मतलब है.

'बिगबॉस 12' के कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हम अपनी बिल्डिंग से हर रोज #अजान की आवाज सुनते हैं और जब मेरी बच्चियों ने पहली बार सुना तो पूछा कि यह क्या है? हमने कहा इसे अजान कहते हैं इसके 5 बार होने का महत्व समझाया... चलिए हम सब दुनिया की सलामती के लिए दुआ करते हैं.'

रमजान के पाक महीने की शुरूआत में ही करणवीर और उनकी पत्नी ने एकता का संदेश दिया था. जहां करणवीर ने लता मंगेश्कर के 'अल्लाह तेरो नाम, इश्वर तेरो नाम' गाने से संदेश दिया तो उनती पत्नी ने कहा कि 'प्यार ही उनका धर्म है.'

पढ़ें- जान्हवी को आ रही है 'वाराणसी' की याद, साझा किया पुराना वीडियो

इसी बीच, डिजिटल प्लेटफॉर्म का अच्छा इस्तेमाल करते हुए बोहरा फन और जानकारी से भरी 'लॉकडाउन विद केवी' नामक सीरीज भी चला रहे हैं.

मुंबईः टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा अपनी जुड़वा बेटियों बेला और विएना को अजान का मतलब समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

करणवीर ने सोशल मीडिया पर एक रोचक वीडियो साझा किया है जिसमें उनकी बेटियां अजान को सुनकर उत्सुक नजर आ रही हैं और अभिनेता अपनी नन्हीं परियों को समझा रहे हैं कि बिल्डिंग से जो आवाज वह सुन रहे हैं असल में उसका क्या मतलब है.

'बिगबॉस 12' के कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हम अपनी बिल्डिंग से हर रोज #अजान की आवाज सुनते हैं और जब मेरी बच्चियों ने पहली बार सुना तो पूछा कि यह क्या है? हमने कहा इसे अजान कहते हैं इसके 5 बार होने का महत्व समझाया... चलिए हम सब दुनिया की सलामती के लिए दुआ करते हैं.'

रमजान के पाक महीने की शुरूआत में ही करणवीर और उनकी पत्नी ने एकता का संदेश दिया था. जहां करणवीर ने लता मंगेश्कर के 'अल्लाह तेरो नाम, इश्वर तेरो नाम' गाने से संदेश दिया तो उनती पत्नी ने कहा कि 'प्यार ही उनका धर्म है.'

पढ़ें- जान्हवी को आ रही है 'वाराणसी' की याद, साझा किया पुराना वीडियो

इसी बीच, डिजिटल प्लेटफॉर्म का अच्छा इस्तेमाल करते हुए बोहरा फन और जानकारी से भरी 'लॉकडाउन विद केवी' नामक सीरीज भी चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.