ETV Bharat / sitara

एक्टर करणवीर बोहरा के घर आई नन्ही परी, देखें वीडियो - करणवीर बोहरा पिता बन गये

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू एक बार फिर से माता-पिता बन गये हैं. दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ है. बता दें कि दोनों पहले से ही जुड़वां लड़कियों के माता-पिता है. करणवीर ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है.

Karanvir Bohra, Teejay Sidhu welcome third daughter
एक्टर करणवीर बोहरा के घर आई नन्ही परी, देखें वीडियो
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई : टेलीविजन कपल करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उनके घर एक नन्ही सी परी का जन्म हुआ है.

टीजे सिद्धू ने बच्ची का जन्म कनाडा के वैंकूवर में दिया. करणवीर और टीजे, जो पहले से ही जुड़वां लड़कियों के माता-पिता हैं, उन्होंने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.

अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को बयां नहीं कर सकता..मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. याहू..जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती..सोचो मेरी जिंदगी की तीन रानियों के साथ दुनिया चलाना कैसा होगा.मेरी जिंदगी में इन परियों को लाने के लिए थैंक्यू. मैं इनका सबसे बेस्ट ख्याल रखूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं. मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती. आप मुझे चार्ली भी कह सकते हैं, क्योंकि ये मेरी तीन परियां हैं..मेरी अल्फा, ची और ओमेगा."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : भाजपा नेता सोनाली फोगाट घर में लेंगी एंट्री

बता दें कि कुछ दिन पहले करण ने अस्पताल के बाहर से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अस्पताल के बाहर डांस करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : टेलीविजन कपल करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने सोमवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उनके घर एक नन्ही सी परी का जन्म हुआ है.

टीजे सिद्धू ने बच्ची का जन्म कनाडा के वैंकूवर में दिया. करणवीर और टीजे, जो पहले से ही जुड़वां लड़कियों के माता-पिता हैं, उन्होंने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.

अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को बयां नहीं कर सकता..मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. याहू..जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती..सोचो मेरी जिंदगी की तीन रानियों के साथ दुनिया चलाना कैसा होगा.मेरी जिंदगी में इन परियों को लाने के लिए थैंक्यू. मैं इनका सबसे बेस्ट ख्याल रखूंगा क्योंकि ये मेरी तीन देवियां हैं. मेरी लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती. आप मुझे चार्ली भी कह सकते हैं, क्योंकि ये मेरी तीन परियां हैं..मेरी अल्फा, ची और ओमेगा."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : भाजपा नेता सोनाली फोगाट घर में लेंगी एंट्री

बता दें कि कुछ दिन पहले करण ने अस्पताल के बाहर से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अस्पताल के बाहर डांस करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.