ETV Bharat / sitara

एमी 2019 से पहले करण जौहर न्यूयॉर्क में कर रहे हैं 'जोया फैक्टर' एन्जॉय - करण जौहर जोया फैक्टर एमी अवॉर्ड्स

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 के शुरू होने से पहले ही फिल्ममेकर करण जौहर और जोया अख्तर न्यूयॉर्क सिटी पहुंच गए हैं और डायरेक्टर करण जौहर तो जोया फैक्टर का लुत्फ उठा रहें हैं.

karan johar enjoys zoya factor in nyc ahead of 2019 international emmys
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:48 AM IST

मुंबईः मोस्ट अवेटेड 2019 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से पहले ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर और जोया अख्तर न्यूयॉर्क शहर पहुंचें!

अवॉर्ड सेरेमनी सोमवार को लोकल टाइम के अनुसार हिल्टन न्यूयॉर्क होटल में शुरू होगा और इस साल के एमी अवॉर्ड्स और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाले हैं क्योंकि इस बार तीन इंडियन प्रोजेक्ट्स- 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' भी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट का हिस्सा बने हैं.

बिग एप्पल(न्यूयॉर्क शहर) में लैंड करने के बाद, करण ने फोटो शेयर की जिसमें लग रहा है कि वह अवॉर्ड से पहले की कुछ घड़ी के इंतजार के खत्म होने की राह देख रहे हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डायरेक्टर द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी वाली तस्वीर में वह 'लस्ट स्टोरीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ होटल के हॉल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व

दोनों फिल्ममेकर्स ने ब्लैक ओवरकोट पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि दोनों के दोनों रेड कार्पेट पर चलने की पूरी तैयारी में हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, 'जोया फैक्टर'.

karan johar enjoys zoya factor in nyc ahead of 2019 international emmys
karan johar enjoys zoya factor in nyc ahead of 2019 international emmys
रविवार को, राधिका आप्टे जिन्हें 'लस्ट स्टोरीज' में अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर नॉमिनेशन मेडल शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.इस साल के एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स बीते सितंबर में अनाउंस किए गए थे और 11 कैटेगरीज में 21 देशों की फिल्मों को स्थान दिया गया. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इंडिया, इजराइल, द नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, कतर, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूके और यूएसए.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः मोस्ट अवेटेड 2019 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से पहले ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर और जोया अख्तर न्यूयॉर्क शहर पहुंचें!

अवॉर्ड सेरेमनी सोमवार को लोकल टाइम के अनुसार हिल्टन न्यूयॉर्क होटल में शुरू होगा और इस साल के एमी अवॉर्ड्स और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाले हैं क्योंकि इस बार तीन इंडियन प्रोजेक्ट्स- 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' भी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट का हिस्सा बने हैं.

बिग एप्पल(न्यूयॉर्क शहर) में लैंड करने के बाद, करण ने फोटो शेयर की जिसमें लग रहा है कि वह अवॉर्ड से पहले की कुछ घड़ी के इंतजार के खत्म होने की राह देख रहे हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डायरेक्टर द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी वाली तस्वीर में वह 'लस्ट स्टोरीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ होटल के हॉल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व

दोनों फिल्ममेकर्स ने ब्लैक ओवरकोट पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि दोनों के दोनों रेड कार्पेट पर चलने की पूरी तैयारी में हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, 'जोया फैक्टर'.

karan johar enjoys zoya factor in nyc ahead of 2019 international emmys
karan johar enjoys zoya factor in nyc ahead of 2019 international emmys
रविवार को, राधिका आप्टे जिन्हें 'लस्ट स्टोरीज' में अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर नॉमिनेशन मेडल शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.इस साल के एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स बीते सितंबर में अनाउंस किए गए थे और 11 कैटेगरीज में 21 देशों की फिल्मों को स्थान दिया गया. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इंडिया, इजराइल, द नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, कतर, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूके और यूएसए.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

एमी 2019 से पहले करण जौहर न्यूयॉर्क में कर रहें हैं 'जोया फैक्टर' एन्जॉय

मुंबईः मोस्ट अवेटेड 2019 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से पहले ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर और जोया अख्तर न्यूयॉर्क शहर पहुंचें!

अवॉर्ड सेरेमनी सोमवार को लोकल टाइम के अनुसार हिल्टन न्यूयॉर्क होटल में शुरू होगा और इस साल के एमी अवॉर्ड्स और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाले हैं क्योंकि इस बार तीन इंडियन प्रोजेक्ट्स- 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' भी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट का हिस्सा बने हैं.

बिग एप्पल(न्यूयॉर्क शहर) में लैंड करने के बाद, करण ने फोटो शेयर की जिसमें लग रहा है कि वह अवॉर्ड से पहले की कुछ घड़ी के इंतजार के खत्म होने की राह देख रहे हैं.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डायरेक्टर द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी वाली तस्वीर में वह 'लस्ट स्टोरीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ होटल के हॉल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

दोनों फिल्ममेकर्स ने ब्लैक ओवरकोट पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि दोनों के दोनों रेड कार्पेट पर चलने की पूरी तैयारी में हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, 'जोया फैक्टर'.

रविवार को, राधिका आप्टे जिन्हें 'लस्ट स्टोरीज' में अपनी उम्दा पर्फोर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर नॉमिनेशन मेडल शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.

इस साल के एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स बीते सितंबर में अनाउंस किए गए थे और 11 कैटेगरीज में 21 देशों की फिल्मों को स्थान दिया गया. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इंडिया, इजराइल, द नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, कतर, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूके और यूएसए.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.