मुंबईः मोस्ट अवेटेड 2019 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से पहले ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर और जोया अख्तर न्यूयॉर्क शहर पहुंचें!
अवॉर्ड सेरेमनी सोमवार को लोकल टाइम के अनुसार हिल्टन न्यूयॉर्क होटल में शुरू होगा और इस साल के एमी अवॉर्ड्स और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाले हैं क्योंकि इस बार तीन इंडियन प्रोजेक्ट्स- 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' भी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट का हिस्सा बने हैं.
बिग एप्पल(न्यूयॉर्क शहर) में लैंड करने के बाद, करण ने फोटो शेयर की जिसमें लग रहा है कि वह अवॉर्ड से पहले की कुछ घड़ी के इंतजार के खत्म होने की राह देख रहे हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' डायरेक्टर द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी वाली तस्वीर में वह 'लस्ट स्टोरीज' की डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ होटल के हॉल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व
दोनों फिल्ममेकर्स ने ब्लैक ओवरकोट पहने हुए हैं. ऐसा लगता है कि दोनों के दोनों रेड कार्पेट पर चलने की पूरी तैयारी में हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, 'जोया फैक्टर'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">