मुंबई :अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर व्यवसायी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जिसमें अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अभिनेत्री-निर्माता कंगना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में बॉलीवुड की अंडरबेली को बेनकाब करेंगी.'यही कारण है कि मैं फिल्म उद्योग को गटर कहती हूं, वह सब चमक सोना नहीं है'
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अपने आगामी प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू में बॉलीवुड के अंडरबेली को बेनकाब करने जा रही हूं.उन्होंने कहा कि हमें रचनात्मक उद्योग में मजबूत मूल्य प्रणाली और विवेक और निश्चित रूप से एक सचेतक की आवश्यकता है.मुंबई पुलिस ने सोमवार देर रात अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा को अश्लील सामग्री बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. कुंद्रा को मंगलवार को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पॉर्न Vs प्रॉस्टिट्यूशन के ज्ञानी थे 'कुंद्रा' सोशल मीडिया पर पुराने ट्वीट्स हो रहे वायरल
कोर्ट के बाद पुलिस वैन में राज कुंद्रा को बाइकुला जेल ले जाया गया. हिरासत मिलने के बाद पुलिस यहां आरोपियों को रखती है और पूछताछ करती है. जेल से बाहर की ये तस्वीरें हैं जिनमें राज कुंद्रा मास्क लगाए दिख रहे हैं. यहां मौजूद मीडिया और कैमरे को उन्होंने पूरी तरह इग्नोर कर दिया.
बता दें कि 19 जुलाई को रात में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाते थे और इसे एप के जरिए पब्लिश किया जाता था. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये फरवरी में ही साफ हो गया था कि कुंद्रा केंद्रिन कंपनी से जुड़े हुए थे. लेकिन सीधा लिंक नहीं होने से क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी.