मुंबईः सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने कंपोजर अनु मलिक के 'इंडियन आइ़डल 11' से बाहर होने के बाद उनकी जगह जज की कुर्सी संभाल ली है. अनु मलिक को उनके खिलाफ कथित तौर पर लगे मीटू के आरोपों के लगताार बढ़ने के बाद उन्हें शो के जज की कुर्सी से निकाल दिया गया था.
कुछ ही दिनों पहले, कंपोजर पर सिंगर सोना मोहापात्रा द्वारा कथित तौर पर लगाए गए सेक्सुअल हैरेस्मेंट के आरोपों के मद्देनजर उन्हें रियलिटी टीवी शो के चल रहे सीजन 11 की जज की कुर्सी से हटा दिया गया. सिंगर्स नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने भी कंपोजर पर अतीत में सेक्सुअल मिस्कंडक्ट का इल्जाम लगाया है.
अब, हिमेश रेशमिया चल रहे सीजन के जजों में से एक बन गए हैं.
शो को जॉइन करने पर हिमेश ने कहा, 'मैं सुपरस्टार सिंगर का हिस्सा रहा हूं और अब मेरा सफर इंडियन आइडल 11 में जारी होने जा रहा है. इंडियन आइडल सिर्फ इंडिया का सबसे लंबा चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ही नहीं है बल्कि यह आइकॉनिक है! मैं जज पैनल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यहां से जिम्मेदारी दो सतह पर बढ़ जाती है. मैं इस सीजन को शुरू से फॉलो कर रहा हूं और मैं कहूंगा कि इस सीजन में उम्दा से उम्दा सिंगर्स सामने आए हैं, जो मुझे उम्मीद है कि वे इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना बड़ा योगदान देंगे.'
पढ़ें- 'सौदा खरा खरा' पर गुड न्यूज स्टार्स ने किया जमकर डांस
पिछले साल, अनु मलिक को शो के सीजन 10 से सोना द्वारा पहली बार लगाए गए आरोपों के चलते बाहर कर दिया गया था. हालांकि, चैनल ने इस साल कंपोजर को सीजन 11 में दोबारा बुला लिया, जो कि सोना समेत कई लोगों को बिलकुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चैनल और कंपोजर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया.
कैंपेन की दिन पर दिन बढ़ती मजबूती देख कर मजबूर कंपोजर को शो से हटना पड़ा.
इनपुट्स- आईएएनएस