ETV Bharat / sitara

11 साल बाद फिर बनी गुरमीत- देबिना की जोड़ी, 'रामायण' में आए थे नजर - Debina Bonnerjee new film

रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फिल्म 'शुभो विजया' में 11 साल बाद साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इससे पहले दोनों टीवी शो 'रामायण' में साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.

Gurmeet and Debina reunite in short film
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:21 AM IST

मुंबई: लेखक से फिल्म निर्माता बने राम कमल मुखर्जी अपनी शॉर्ट फिल्म में रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को साथ लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का शीर्षक 'शुभो विजया' है. इसके जरिए दोनों सितारे 11 साल बाद साथ में ऑन-स्क्रीन नजर आएंगे.

जी हां, इससे पहले दोनों 2008-09 में प्रसारित हुई टेलीविजन धारावाहिक 'रामायण' में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. राम-सीता के किरदार में दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था. जिसके बाद अब दोनों शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे.

'शुभो विजया' फिल्म की कहानी एक फैशन फोटोग्राफर शुभो और उसकी सुपरमॉडल पत्नी विजया की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. शुभो इसमें अंधा हो जाता है जबकि विजया के कैंसर से पीड़ित होने का पता लगता है. यह फिल्म दोनों के भावनात्मक सफर को दर्शाएगी.निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने कहा, "यह कहानी ओ हेनरी की किताब 'द गिफ्ट ऑफ द मागी' से प्रेरित है, जो स्कूल के दिनों से मेरी पसंदीदा लघुकथा रही है, लेकिन हमने वास्तविक जीवन की एक घटना को भी शामिल किया है जो कहानी में एक अलग पहलू लाएगी."गीडी प्रोडक्शन्स और एसोरटेड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.

मुंबई: लेखक से फिल्म निर्माता बने राम कमल मुखर्जी अपनी शॉर्ट फिल्म में रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को साथ लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का शीर्षक 'शुभो विजया' है. इसके जरिए दोनों सितारे 11 साल बाद साथ में ऑन-स्क्रीन नजर आएंगे.

जी हां, इससे पहले दोनों 2008-09 में प्रसारित हुई टेलीविजन धारावाहिक 'रामायण' में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. राम-सीता के किरदार में दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था. जिसके बाद अब दोनों शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे.

'शुभो विजया' फिल्म की कहानी एक फैशन फोटोग्राफर शुभो और उसकी सुपरमॉडल पत्नी विजया की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. शुभो इसमें अंधा हो जाता है जबकि विजया के कैंसर से पीड़ित होने का पता लगता है. यह फिल्म दोनों के भावनात्मक सफर को दर्शाएगी.निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने कहा, "यह कहानी ओ हेनरी की किताब 'द गिफ्ट ऑफ द मागी' से प्रेरित है, जो स्कूल के दिनों से मेरी पसंदीदा लघुकथा रही है, लेकिन हमने वास्तविक जीवन की एक घटना को भी शामिल किया है जो कहानी में एक अलग पहलू लाएगी."गीडी प्रोडक्शन्स और एसोरटेड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.
Intro:Body:

मुंबई: लेखक से फिल्म निर्माता बने राम कमल मुखर्जी अपनी शॉर्ट फिल्म में रियल लाइफ टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को साथ लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म का शीर्षक 'शुभो विजया' है. इसके जरिए दोनों सितारे 11 साल बाद साथ में ऑन-स्क्रीन नजर आएंगे. 

जी हां, इससे पहले दोनों 2008-09 में प्रसारित हुई टेलीविजन धारावाहिक 'रामायण' में साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. राम-सीता के किरदार में दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था. जिसके बाद अब दोनों शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे. 

'शुभो विजया' फिल्म की कहानी एक फैशन फोटोग्राफर शुभो और उसकी सुपरमॉडल पत्नी विजया की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. शुभो इसमें अंधा हो जाता है जबकि विजया के कैंसर से पीड़ित होने का पता लगता है. यह फिल्म दोनों के भावनात्मक सफर को दर्शाएगी.

निर्देशक राम कमल मुखर्जी ने कहा, "यह कहानी ओ हेनरी की किताब 'द गिफ्ट ऑफ द मागी' से प्रेरित है, जो स्कूल के दिनों से मेरी पसंदीदा लघुकथा रही है, लेकिन हमने वास्तविक जीवन की एक घटना को भी शामिल किया है जो कहानी में एक अलग पहलू लाएगी."

गीडी प्रोडक्शन्स और एसोरटेड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.