नई दिल्लीः अनुष्का शर्मा की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'पाताल लोक' को लोगों ने जितना पसंद किया है, उतना ही वह विवाद में भी फंसती जा रही है, और कई समूह इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी एमएल के विवाद में पार्टी ने कोई आधिकारिक नाराजगी तो जाहिर नहीं की है लेकिन अब अलग-अलग धार्मिक समुदायों और साथ ही भाजपा के कई नेता खुलकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.
एमएलए गुर्जर के बाद बीजेपी दिल्ली के नेता ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में शो की निर्माता अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी दिल्ली यूनिट की सिख सेल के सह संयोजक जसप्रीत सिंह मट्टा ने आयोग के डिप्टी चेयरमैन मनजीत सिंह राय से बात करते हुए शो पर हिंदू और सिख समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया.
इतना ही नहीं, मट्टा ने दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसमें उनकी मांग है कि अनुष्का के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 295 और 298 के तहत एफआईआर हो. उन्होंने चेतावनी देते हुए भी कहा, 'ऐसा कंटेंट देश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की क्षमता रखता है.'
बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल भी इस विवाद में कूद पड़ी है. पार्टी के नेशनल स्पोकपर्सन मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईबी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से इस मामले में दखल देने की अपील की है.
उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा, 'भारत और पूरी दुनिया में सिख समुदाय नाराज है. अगर आप हमारी बात नहीं सुनोगे, तो दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी लीगल रास्ता अपनाएगी.'
बता दें कि यूपी की लोनी सीट से एमएलए नंदकिशोर गुर्जर ने अभिनेत्री को देशद्रोही बताते हुए विराट कोहली से उन्हें तलाक देने के लिए भी कहा है. विधायक ने गुर्जर समुदाय की नाराजगी की बात भी कही, जो निर्माताओं के लिए चिंता का सबब बन सकती है.
चंडीगढ़ आधारित संस्था 'युवा गुर्जर महासभा' ने सहारनपुर, यूपी के उच्च पुलिस अधिकारियों को लिखा है कि अभिनेत्री पर रासुका के तहत कार्रवाई हो.
अगर सोर्सेस की मानें, तो कुछ इसी तरह की शिकायतें राज्य के इलाके से सामने आई है, जिसमें सीरीज और निर्माता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग है.
पढ़ें- पाताल लोक विवाद : बीजेपी विधायक ने विराट से की अनुष्का को तलाक देने की मांग !
चूंकि मामला पुलिस तक पहले ही पहुंच चुका है तो अब आईबी मिनिस्ट्री और पुलिस प्रशासन इस मामले में अहम रोल निभाने वाले हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)