मुंबई: एकता कपूर के डेली सोप 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार को आग लग गई. मुंबई के चांदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
हादसे के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
शब्बीर अहलूवालिया, सृति झा, मुग्धा चाफेकर और कृष्ण कौल जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत 'कुमकुम भाग्य' बालाजी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है, जिसे जी टीवी पर प्रसारित किया जाता है.
महीनों लॉकडाउन के बाद अभी कुछ दिनों ही पहले ही दोबारा शूटिंग की शुरुआत हुई है.
इनपुट-आईएएनएस