ETV Bharat / sitara

बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम - सिडनाज का ब्रेकअप

'बिगबॉस 13' की मोस्ट फेमस जोड़ी #सिडनाज के खत्म होने का एलान खुद शहनाज गिल ने किया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों घरवालों के बहुत सारे फैंस ने माना कि इन के बीच दरार का कारण शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान हैं क्योंकि उन्होंने ही सिद्धार्थ शुक्ला को संभल कर रहने की सलाह दी थी.

ETVbharat
बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:08 AM IST

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अब दोस्त नहीं रहे हैं. 'बिगबॉस' के घर में अपने 'क्यूट रिश्ते' के लिए सबकी नजर में आए दोनों सेलिब्रिटीज के बीच तबसे दरार पड़नी शुरू हो गई जब शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें ध्यान से रहने के लिए कहा.

तो अब #सिडनाज के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेक अप के लिए सुपरस्टार सलमान खान को दोषी ठहरा रहे हैं.

यह रिलेशनशिप घर में और घर के बाहर सबसे ज्यादा बात किया जाना वाला टॉपिक रहा है. यहां तक कि पिछले महीने की ही बात है जब अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने कहा था कि वह शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'क्यूट बॉन्ड' देखकर 'जलन' महसूस करती हैं.

हालांकि, कुछ ही एपिसोड्स पहले, फैंस द्वारा कहे जाने वाले #सिडनाज के बीच में मुश्किलें आना शुरू हो गईं. सिद्धार्थ ने हाल ही में शहनाज से कहा कि अगर 'वह अपने मां-बाप के प्रति वफादार नहीं हो सकती तो वह किसी की वफादार नहीं हो सकती.' उसके बाद शहनाज ने अगले एपिसोड में यहां तक कह दिया कि '#सिडनाज खराब हो गया है.'

पढ़ें- 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस को लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बीच दरार की वजह कहीं न कहीं सलमान हैं.

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सिद्धार्थ को बताया था कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं और बोला था, 'यह खराब बात है.'

सलमान ने सिद्धार्थ को चीजें अच्छे से संभालने की सलाह दी थी. एक और एपिसोड में सुपरस्टार ने सिद्धार्थ के प्रति शहनाज के व्यवहार के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

सोशल मीडिया पर हुए पॉल के अनुसार, 64 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सलमान ने सिडनाज के बीच दिक्कतें शुरू करवाई है, और 22 प्रतिशत को लगता है कि यह सारी परेशानी शहनाज के बदल जाने वाली प्रकृति की वजह से हुआ है. 5 प्रतिशत लोग इसका कारण पारस छाबड़ा और आरती सिंह को मानते हैं, और अन्य 4 प्रतिशत लोगों को सिद्धार्थ ही इसकी वजह लगते हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अब दोस्त नहीं रहे हैं. 'बिगबॉस' के घर में अपने 'क्यूट रिश्ते' के लिए सबकी नजर में आए दोनों सेलिब्रिटीज के बीच तबसे दरार पड़नी शुरू हो गई जब शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें ध्यान से रहने के लिए कहा.

तो अब #सिडनाज के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेक अप के लिए सुपरस्टार सलमान खान को दोषी ठहरा रहे हैं.

यह रिलेशनशिप घर में और घर के बाहर सबसे ज्यादा बात किया जाना वाला टॉपिक रहा है. यहां तक कि पिछले महीने की ही बात है जब अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने कहा था कि वह शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'क्यूट बॉन्ड' देखकर 'जलन' महसूस करती हैं.

हालांकि, कुछ ही एपिसोड्स पहले, फैंस द्वारा कहे जाने वाले #सिडनाज के बीच में मुश्किलें आना शुरू हो गईं. सिद्धार्थ ने हाल ही में शहनाज से कहा कि अगर 'वह अपने मां-बाप के प्रति वफादार नहीं हो सकती तो वह किसी की वफादार नहीं हो सकती.' उसके बाद शहनाज ने अगले एपिसोड में यहां तक कह दिया कि '#सिडनाज खराब हो गया है.'

पढ़ें- 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 200 करोड़ क्लब में की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस को लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बीच दरार की वजह कहीं न कहीं सलमान हैं.

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सिद्धार्थ को बताया था कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं और बोला था, 'यह खराब बात है.'

सलमान ने सिद्धार्थ को चीजें अच्छे से संभालने की सलाह दी थी. एक और एपिसोड में सुपरस्टार ने सिद्धार्थ के प्रति शहनाज के व्यवहार के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

सोशल मीडिया पर हुए पॉल के अनुसार, 64 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सलमान ने सिडनाज के बीच दिक्कतें शुरू करवाई है, और 22 प्रतिशत को लगता है कि यह सारी परेशानी शहनाज के बदल जाने वाली प्रकृति की वजह से हुआ है. 5 प्रतिशत लोग इसका कारण पारस छाबड़ा और आरती सिंह को मानते हैं, और अन्य 4 प्रतिशत लोगों को सिद्धार्थ ही इसकी वजह लगते हैं.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

बिगबॉस 13 : सिडनाज के ब्रेकअप के लिए सलमान पर फैंस ने लगाया इल्जाम

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अब दोस्त नहीं रहे हैं. 'बिगबॉस' के घर में अपने 'क्यूट रिश्ते' के लिए सबकी नजर में आए दोनों सेलिब्रिटीज के बीच तबसे दरार पड़नी शुरू हो गई जब शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें ध्यान से रहने के लिए कहा.

तो अब #सिडनाज के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेक अप के लिए सुपरस्टार सलमान खान को दोषी ठहरा रहे हैं.

यह रिलेशनशिप घर में और घर के बाहर सबसे ज्यादा बात किया जाना वाला टॉपिक रहा है. यहां तक कि पिछले महीने की ही बात है जब अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने कहा था कि वह शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'क्यूट बॉन्ड' देखकर 'जलन' महसूस करती हैं.

हालांकि, कुछ ही एपिसोड्स पहले, फैंस द्वारा कहे जाने वाले #सिडनाज के बीच में मुश्किलें आना शुरू हो गईं. सिद्धार्थ ने हाल ही में शहनाज से कहा कि अगर 'वह अपने मां-बाप के प्रति वफादार नहीं हो सकती तो वह किसी की वफादार नहीं हो सकती.' उसके बाद शहनाज ने अगले एपिसोड में यहां तक कह दिया कि '#सिडनाज खराब हो गया है.'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंस को लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बीच दरार की वजह कहीं न कहीं सलमान हैं.

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सिद्धार्थ को बताया था कि शहनाज उनसे प्यार करने लगी हैं और बोला था, 'यह खराब बात है.'

सलमान ने सिद्धार्थ को चीजें अच्छे से संभालने की सलाह दी थी. एक और एपिसोड में सुपरस्टार ने सिद्धार्थ के प्रति शहनाज के व्यवहार के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

सोशल मीडिया पर हुए पॉल के अनुसार, 64 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सलमान ने सिडनाज के बीच दिक्कतें शुरू करवाई है, और 22 प्रतिशत को लगता है कि यह सारी परेशानी शहनाज के बदल जाने वाली प्रकृति की वजह से हुआ है. 5 प्रतिशत लोग इसका कारण पारस छाबड़ा और आरती सिंह को मानते हैं, और अन्य 4 प्रतिशत लोगों को सिद्धार्थ ही इसकी वजह लगते हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.