ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14: एजाज पर 'भद्दी' टिप्पणी के चलते पूर्व प्रतिभागियों के घेरे में आईं कविता कौशिक - कविता कौशिक

कविता ने एजाज के बारे में कई अनावश्यक बातें बताईं.कविता की कही बातें कई लोगों को रास नहीं आ रही है, शो के कई पूर्व प्रतिभागी भड़क उठे हैं.

Ex-Bigg Boss contestants slam Kavita Kaushik for 'cheap' comments on Eijaz Khan
बिग बॉस 14: एजाज पर 'भद्दी' टिप्पणी के चलते पूर्व प्रतिभागियों के घेरे में आईं कविता कौशिक
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:47 AM IST

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के हालिया सीजन में एजाज खान पर कविता कौशिक द्वारा टिप्पणी करने पर, शो के कई पूर्व प्रतिभागी भड़क उठे हैं.

बता दें कि, शो के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कविता ने एजाज के बारे में कई अनावश्यक बातें बताईं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एजाज ने उनसे संपर्क किया था और उनसे अपने लिए खाना पकाने के लिए कहा था. कविता ने यह भी कहा कि एजाज उनके दोस्त नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वह उनके लिए खाना पकाने को तैयार हो गईं क्योंकि उनके पास कोई नहीं था.

कविता की कही बातें कई लोगों को रास नहीं आ रही है.

शो के पहले सीजन में भाग ले चुकीं अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "एजाज के साथ जो हुआ, वैसा शायद दुनिया में आधे से अधिक लोगों के साथ हुआ है. मैं उनके प्रति सहानुभूति रखती हूं. कविता ने यह सब बोल कर तुम्हें ट्रॉफी का शीर्ष हकदार बना दिया है. आज के एपिसोड के बाद से दुनिया तुम्हारे साथ है."

प्रिया मलिक ने ट्विटर पर लिखा "आप किसी की मदद करते हैं और फिर नेशनल टेलीविजन पर आकर उस बात का मजाक बनाते हैं. एजाज के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना कविता के लिए सही नहीं था. उनके शब्द गलत हैं, इरादा गलत है."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान खान की एंट्री

अभिनेत्री सृष्टि रोड़े ने ट्विटर पर लिखा, "यकीन नहीं हो रहा है. आज का एपिसोड देख कर मेरा खुन खौल रहा है. एक को-स्टार के तौर पर मैंने जाना है कि एजाज एक गजब के इंसान हैं और मैं उनकी दोस्त हूं "

  • Unbelievable! My blood boils after seeing today’s episode! #EijazKhan is a wonderful human being I’m his co-star have worked with him and I’m his FRIEND!

    — Srishty Rode (@SrSrishty) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के हालिया सीजन में एजाज खान पर कविता कौशिक द्वारा टिप्पणी करने पर, शो के कई पूर्व प्रतिभागी भड़क उठे हैं.

बता दें कि, शो के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कविता ने एजाज के बारे में कई अनावश्यक बातें बताईं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान एजाज ने उनसे संपर्क किया था और उनसे अपने लिए खाना पकाने के लिए कहा था. कविता ने यह भी कहा कि एजाज उनके दोस्त नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वह उनके लिए खाना पकाने को तैयार हो गईं क्योंकि उनके पास कोई नहीं था.

कविता की कही बातें कई लोगों को रास नहीं आ रही है.

शो के पहले सीजन में भाग ले चुकीं अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने इस पर अपनी राय जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "एजाज के साथ जो हुआ, वैसा शायद दुनिया में आधे से अधिक लोगों के साथ हुआ है. मैं उनके प्रति सहानुभूति रखती हूं. कविता ने यह सब बोल कर तुम्हें ट्रॉफी का शीर्ष हकदार बना दिया है. आज के एपिसोड के बाद से दुनिया तुम्हारे साथ है."

प्रिया मलिक ने ट्विटर पर लिखा "आप किसी की मदद करते हैं और फिर नेशनल टेलीविजन पर आकर उस बात का मजाक बनाते हैं. एजाज के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करना कविता के लिए सही नहीं था. उनके शब्द गलत हैं, इरादा गलत है."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान खान की एंट्री

अभिनेत्री सृष्टि रोड़े ने ट्विटर पर लिखा, "यकीन नहीं हो रहा है. आज का एपिसोड देख कर मेरा खुन खौल रहा है. एक को-स्टार के तौर पर मैंने जाना है कि एजाज एक गजब के इंसान हैं और मैं उनकी दोस्त हूं "

  • Unbelievable! My blood boils after seeing today’s episode! #EijazKhan is a wonderful human being I’m his co-star have worked with him and I’m his FRIEND!

    — Srishty Rode (@SrSrishty) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.