ETV Bharat / sitara

'दिल तो हैप्पी है जी' में सिम्मी बनी टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने किया सुसाइड - दिल तो हैप्पी है जी सिम्मी घोसला सेजल शर्मा सुसाइड

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में सिम्मी घोसला के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेजल ने आज सुबह सुसाइड की है. अभी तक आत्महत्या की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा हैं कि निजी जीवन से परेशानी की वजह से सेजल ने सुसाइड किया है.

ETVbharat
Dil Toh Happy Hai fame TV actress Sejal Sharma commits suicide
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:53 AM IST

मुंबई: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. खबर है कि घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.

'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल सिम्मी खोसला का किरदान निभा चुकी है.

इस सीरियल में वो अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन के किरदार में दिखाई दी थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल का पहला टीवी सीरियल था.

पढ़ें- KBC कॉन्टेस्ट विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC का आदेश खारिज किया

टीवी सीरियल से पहले सेजल कुछ कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं. सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है.

इसके साथ ही सेजल ने 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.

सेजल के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने 1 जनवरी को फैंस को न्यू ईयर विश करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में 'हैप्पी 2020' लिखा था.

मुंबई: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. खबर है कि घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.

'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल सिम्मी खोसला का किरदान निभा चुकी है.

इस सीरियल में वो अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन के किरदार में दिखाई दी थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल का पहला टीवी सीरियल था.

पढ़ें- KBC कॉन्टेस्ट विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC का आदेश खारिज किया

टीवी सीरियल से पहले सेजल कुछ कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं. सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है.

इसके साथ ही सेजल ने 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.

सेजल के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने 1 जनवरी को फैंस को न्यू ईयर विश करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में 'हैप्पी 2020' लिखा था.

Intro:Body:

मुंबई: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. खबर है कि घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.

'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल सिम्मी खोसला का किरदान निभा चुकी है. इस सीरियल में वो अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन के किरदार में दिखाई दी थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल का पहला टीवी सीरियल था. टीवी सीरियल से पहले सेजल कुछ कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं. सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है. इसके साथ ही सेजल ने 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.

सेजल के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने 1 जनवरी को फैंस को न्यू ईयर विश करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में 'हैप्पी 2020' लिखा था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.