मुंबई: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में काम कर चुकी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. खबर है कि घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि सेजल कुछ समय से पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रही थी जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया है.
'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल सिम्मी खोसला का किरदान निभा चुकी है.
इस सीरियल में वो अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन के किरदार में दिखाई दी थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' सेजल का पहला टीवी सीरियल था.
पढ़ें- KBC कॉन्टेस्ट विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने NCDRC का आदेश खारिज किया
टीवी सीरियल से पहले सेजल कुछ कमर्शियल्स में भी काम कर चुकी हैं. सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है.
इसके साथ ही सेजल ने 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था.
सेजल के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने 1 जनवरी को फैंस को न्यू ईयर विश करते हुए अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में 'हैप्पी 2020' लिखा था.