ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : दीपिका ने सलमान से कहा- अमिताभ नहीं, सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज - deepika namaste gesture inspired from sara

बिग बॉस 13 के वीकेंड के वार में अपने हाथ जोड़कर विनम्र अंदाज के बारे में खुलासा करते हुए से कहा कि अमिताभ से नहीं सारा से यह अंदाज सीखा है.

ETVbharat
दीपिका ने अमिताभ से नहीं सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 9:18 PM IST

मुंबईः दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' की प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के सेट्स पर पहुंची थीं. अभिनेत्री ने अपने हाथ जोड़कर लोगों से मिलने वाले अंदाज के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन नहीं सारा अली खान से यह अंदाज सीखा है.

दीपिका ने स्टेज पर एंट्री की और शो के होस्ट सलमान खान से नमस्ते करते हुए मिलीं, जिस पर सलमान उनके अंदाज से प्रभावित हो गए और पूछा, 'अमित जी कब बन गई?, जिसपर अभिनेत्री ने साफ किया कि उनका यह अंदाज अमिताभ से नहीं बल्कि सारा से प्रेरित है.

दीपिका ने कहा, 'सारा अली खान से सीख रही हूं, वो ऐसे बहुत करती है. लव यू सारा.'

पढ़ें- मीत ब्रोज के नए गाने 'माय चन्ना वे' में उर्वशी रौतेला आएंगी नजर

दीपिका के अलावा उनके को-स्टार विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी बिग बॉस के घर में शिरकत की.

दीपिका पादुकोण ने नया और फन टास्क अनाउंस किया. जिसमें घरवालों ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स की नकल की. दोनों टीमों को घर में हुए कुछ यादगार लम्हों को दोबारा पेश करना था. दीपिका टीम बी से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुईं, जिसमें विशाल, मधुरीमा, शहनाज, आरती और शेफाली थे.

दीपिका की 'छपाक' क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन सामान्य शुरूआत करते हुए वीकेंड पर 7.35 करोड़ की अच्छी कमाई की.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म से दीपिका बतौर निर्माता भी अपना डेब्यू कर रही हैं.

मुंबईः दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' की प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के सेट्स पर पहुंची थीं. अभिनेत्री ने अपने हाथ जोड़कर लोगों से मिलने वाले अंदाज के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन नहीं सारा अली खान से यह अंदाज सीखा है.

दीपिका ने स्टेज पर एंट्री की और शो के होस्ट सलमान खान से नमस्ते करते हुए मिलीं, जिस पर सलमान उनके अंदाज से प्रभावित हो गए और पूछा, 'अमित जी कब बन गई?, जिसपर अभिनेत्री ने साफ किया कि उनका यह अंदाज अमिताभ से नहीं बल्कि सारा से प्रेरित है.

दीपिका ने कहा, 'सारा अली खान से सीख रही हूं, वो ऐसे बहुत करती है. लव यू सारा.'

पढ़ें- मीत ब्रोज के नए गाने 'माय चन्ना वे' में उर्वशी रौतेला आएंगी नजर

दीपिका के अलावा उनके को-स्टार विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी बिग बॉस के घर में शिरकत की.

दीपिका पादुकोण ने नया और फन टास्क अनाउंस किया. जिसमें घरवालों ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स की नकल की. दोनों टीमों को घर में हुए कुछ यादगार लम्हों को दोबारा पेश करना था. दीपिका टीम बी से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुईं, जिसमें विशाल, मधुरीमा, शहनाज, आरती और शेफाली थे.

दीपिका की 'छपाक' क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन सामान्य शुरूआत करते हुए वीकेंड पर 7.35 करोड़ की अच्छी कमाई की.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म से दीपिका बतौर निर्माता भी अपना डेब्यू कर रही हैं.

Intro:Body:

बिग बॉस 13 : दीपिका ने सलमान से कहा- अमिताभ से नहीं सारा से सीखा नमस्ते का अंदाज

बिग बॉस 13 के वीकेंड के वार में अपने हाथ जोड़कर विनम्र अंदाज के बारे में खुलासा करते हुए से कहा कि अमिताभ से नहीं सारा से यह अंदाज सीखा है.

मुंबईः दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म 'छपाक' की प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के सेट्स पर पहुंची थीं. अभिनेत्री ने अपने हाथ जोड़कर लोगों से मिलने वाले अंदाज के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन नहीं सारा अली खान से यह अंदाज सीखा है.

दीपिका ने स्टेज पर एंट्री की और शो के होस्ट सलमान खान से नमस्ते करते हुए मिलीं, जिस पर सलमान उनके अंदाज से प्रभावित हो गए और पूछा, 'अमित जी कब बन गई?, जिसपर अभिनेत्री ने साफ किया कि उनका यह अंदाज अमिताभ से नहीं बल्कि सारा से प्रेरित है.

दीपिका ने कहा, 'सारा अली खान से सीख रही हूं, वो ऐसे बहुत करती है. लव यू सारा.'

दीपिका के अलावा उनके को-स्टार विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी बिग बॉस के घर में शिरकत की.

दीपिका पादुकोण ने नया और फन टास्क अनाउंस किया. जिसमें घरवालों ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स की नकल की. दोनों टीमों को घर में हुए कुछ यादगार लम्हों को दोबारा पेश करना था. दीपिका टीम बी से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुईं, जिसमें विशाल, मधुरीमा, शहनाज, आरती और शेफाली थे.

दीपिका की 'छपाक' क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज के साथ शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन सामान्य शुरूआत करते हुए वीकेंड पर 7.35 करोड़ की अच्छी कमाई की.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म से दीपिका बतौर निर्माता भी अपना डेब्यू कर रही हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.