ETV Bharat / sitara

कुछ यूं रोमांटिक अंदाज में नजर आए देबिना-गुरमीत.... - गुरमीत चौधरी

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना ने शादी की आठवीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. दोनों ने परिवार और दोस्तों के साथ केक काटा और रात को कैंडल लाइट डिनर किया.

सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:22 PM IST

हैदराबाद : टीवी शो 'रामायण' में राम और सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुआ कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी के चर्चित सेलेब्स में से एक हैं. 15 फरवरी को दोनों ने शादी की आठवीं सालगिरह मनाई. इस दौरान देबिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है.

tv couple
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


आपको बता दें कि देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस्तांबुल होलीडे की तस्वीर शेयर करते लिखा- "हैप्पी एनिवर्सरी, धन्यवाद मेरी जिंदगी में आने के लिए और एक अच्छा हस्बैंड बनने के लिए." इस तस्वीर में दोनों बहुत अच्छे और रोमांटिक मूड में लग रहे हैं.


देबिना बर्नजी और गुरमीत चौधरी टीवी के हॉट कपल में से एक है. इसी तरह गुरमीत चौधरी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- "जिस दिन हम दोनों एक-दूसरे के हो गए. उसी दिन हमने अच्छे या बुरे में साथ होने का वादा किया था. मैं जब भी तुम्हारी आंखों में देखता हूं तो मुझे बहुत हिम्मत मिलती है. साथ ही मुझे हमारे बिताए हुए पल याद आ जाते है."

  • Happy Anniversary to us,day we signed ourselves for each other,and promised to be in Good and bad And Debi @imdebina as i Look into your eyes i must tell you I derive a lot of strength and also it takes me down a memory lane and all the cherished memories we made along the years pic.twitter.com/PErItr0URK

    — GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


कपल ने आठवी सालगिरह घर पर ही परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का फैसला लिया. उन्होंने घर पर ही केक काटा. इसके बाद दोनों कैंडल लाइट डिनर मनाने के लिए बाहर गए. गुरमीत और देबिन ट्रैवल करना खूब पसंद करते हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है.


तस्वीरों में उनकी लव बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. बता दें कि टीवी शो रामायण में दोनों में साथ किया था. इस दौरान उन्होंने राम और सीता का रोल निभाया था. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. हाल ही में गुरमीत चौधरी ने पलटन, वजह तुम हो, हेट स्टोरी 4, खामोशिया जैसी फिल्मों में काम किया है.

हैदराबाद : टीवी शो 'रामायण' में राम और सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुआ कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी के चर्चित सेलेब्स में से एक हैं. 15 फरवरी को दोनों ने शादी की आठवीं सालगिरह मनाई. इस दौरान देबिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है.

tv couple
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


आपको बता दें कि देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस्तांबुल होलीडे की तस्वीर शेयर करते लिखा- "हैप्पी एनिवर्सरी, धन्यवाद मेरी जिंदगी में आने के लिए और एक अच्छा हस्बैंड बनने के लिए." इस तस्वीर में दोनों बहुत अच्छे और रोमांटिक मूड में लग रहे हैं.


देबिना बर्नजी और गुरमीत चौधरी टीवी के हॉट कपल में से एक है. इसी तरह गुरमीत चौधरी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- "जिस दिन हम दोनों एक-दूसरे के हो गए. उसी दिन हमने अच्छे या बुरे में साथ होने का वादा किया था. मैं जब भी तुम्हारी आंखों में देखता हूं तो मुझे बहुत हिम्मत मिलती है. साथ ही मुझे हमारे बिताए हुए पल याद आ जाते है."

  • Happy Anniversary to us,day we signed ourselves for each other,and promised to be in Good and bad And Debi @imdebina as i Look into your eyes i must tell you I derive a lot of strength and also it takes me down a memory lane and all the cherished memories we made along the years pic.twitter.com/PErItr0URK

    — GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


कपल ने आठवी सालगिरह घर पर ही परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का फैसला लिया. उन्होंने घर पर ही केक काटा. इसके बाद दोनों कैंडल लाइट डिनर मनाने के लिए बाहर गए. गुरमीत और देबिन ट्रैवल करना खूब पसंद करते हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है.


तस्वीरों में उनकी लव बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. बता दें कि टीवी शो रामायण में दोनों में साथ किया था. इस दौरान उन्होंने राम और सीता का रोल निभाया था. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. हाल ही में गुरमीत चौधरी ने पलटन, वजह तुम हो, हेट स्टोरी 4, खामोशिया जैसी फिल्मों में काम किया है.

Keywords : Priyanka Chopra, 'Unfinished', 'Prick', Nick Jonas, Priyanka -Nick wedding, latest news on Priyanka, "The Tonight Show Starring Jimmy Fallon, latest news on Nick Jonas

Always wanted to add Nick's name to mine: Priyanka Chopra

Description : Actress Priyanka Chopra always wanted to add singer and husband Nick Jonas' name to her own, and says it doesn't take anything away from her identity.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.