दुबईः दुनिया के मोस्ट पॉपुलर सिचुएशनल कॉमेडी शो 'फ्रेंड्स' के 25 साल पूरे होने के मौके पर पूरी दुनिया भर के फैंस ने शो को ट्रीब्यूट पेश किया. इन सभी सेलिब्रेशन्स के बीच दुबई टूरिज्म ने खास तरीके से शो को ट्रीब्यूट पेश किया है.
रविवार को दुबई के आइकॉनिक स्काईस्क्रैपर बुर्ज खलीफा पर 'आईल बी देयर फॉर यू'--फ्रेंडस की थीम से ट्यून के नाम से जाने वाले ट्यून के शो के साथ बुर्ज खलीफा पर टीवी सीरीज का लाइट शो भी हुआ.
पढ़ें- दीपिका को है एक 'बुरी लत', करीबी दोस्त ने खोला राज
लाइट शो में सीरीज के आइकॉनिक मोमेंट्स और चीजों को दिखाया गया है-- जो के सिग्नेचर डायलॉग 'हाउ यू डुइंग?' से लेकर मोनिका के 'येलो पीपहॉल फ्रेम' इस शोकेस का हिस्सा थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">