मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. वहीं, यह बात सामने आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood Actress Alia Bhatt) ने मुंबई में होम क्वारंटाइन के नियमों (home quarantine rules in Mumbai) का उल्लंघन कर एक दिन के लिए दिल्ली पहुंच गई थीं. होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन (accused of violating home quarantine rules) करने वाली आलिया दिल्ली में करण जौहर के एक पार्टी में शामिल होने के लिए चलीं गई थीं.
गौरतलब है कि हाल ही में आलिया भट्ट हाई रिस्क मरीज के संपर्क में आई थीं, जिसके बाद बीएमसी ने उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा था, लेकिन पांचवें दिन ही आलिया दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
पढ़ें : करीना कपूर की कामवाली भी कोरोना संक्रमित, आलिया भट्ट सहित अन्य निगेटिव
हालांकि, आलिया ने नगर पालिका को सूचित किया है कि वह एक दिन के काम से दिल्ली जा रही हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि एक ही पार्टी से करीना और करिश्मा कपूर समेत चार लोग कोविड से प्रभावित थे. वहीं, आलिया भट्ट, जो उसी पार्टी में मौजूद थीं, का कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आया था. इसके बावजूद एहतियातन स्वरूप बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सात दिनों के लिए घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी थी.