ETV Bharat / sitara

Bollywood के 'टार्जन' हेमंत बिर्जे और उनकी पत्नी हुए सड़क हादसे के शिकार - Hemant Birje's accident on Mumbai-Pune Expressway

शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि इस दुर्घटना में बिर्जे दंपति को मामूली चोटें आई (Hemant Birje and wife injured in accident) हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि बिर्जे और उनकी पत्नी का निकट के पावना स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे के शिकार
सड़क हादसे के शिकार
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:18 AM IST

पुणे : अभिनेता हेमंत बिर्जे की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त (Actor Hemant Birje's car accident) हो गई. इस दुर्घटना में हेमंत बिर्जे और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हेमंत बिर्जे बॉलीवुड के 'टार्जन' के नाम से जाने जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को हेमंत बिर्जे की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे गुजरने के दौरान (Hemant Birje's accident on Mumbai-Pune Expressway) उर्से टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में हेमंत बिर्जे को मामूली चोटें आई हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोटें नहीं आई हैं. हेमंत और उनकी पत्नी को पुणे के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बिर्जे दंपति को मामूली चोटें आई (Hemant Birje and wife injured in accident) हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि बिर्जे और उनकी पत्नी का निकट के पावना स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि हेमंत ने बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' दी है. इस फिल्म ने उस दौर में सफलता के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. आज भी लोग 'टार्जन' के नाम पर हेमंत को ही याद करते हैं.

'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' के बाद हेमंत बिर्जे ने आज के अंगारे, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, सौ साल बाद, आज के शोले, जंगली टार्जन, लश्कर, इक्के पे इक्का जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद उन्हें आज भी टार्जन के नाम से पहचानते हैं. हेमंत बिर्जे की फिल्मों को मिक्स रिएक्शन मिल रहे थे और एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं.

(पीटीआई-भाषा)

पुणे : अभिनेता हेमंत बिर्जे की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त (Actor Hemant Birje's car accident) हो गई. इस दुर्घटना में हेमंत बिर्जे और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे उर्से टोल प्लाजा के पास हुई. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हेमंत बिर्जे बॉलीवुड के 'टार्जन' के नाम से जाने जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को हेमंत बिर्जे की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे गुजरने के दौरान (Hemant Birje's accident on Mumbai-Pune Expressway) उर्से टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में हेमंत बिर्जे को मामूली चोटें आई हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोटें नहीं आई हैं. हेमंत और उनकी पत्नी को पुणे के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बिर्जे दंपति को मामूली चोटें आई (Hemant Birje and wife injured in accident) हैं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि बिर्जे और उनकी पत्नी का निकट के पावना स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि हेमंत ने बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' दी है. इस फिल्म ने उस दौर में सफलता के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. आज भी लोग 'टार्जन' के नाम पर हेमंत को ही याद करते हैं.

'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' के बाद हेमंत बिर्जे ने आज के अंगारे, वीराना, तहखाना, सिंदूर और बंदूक, सौ साल बाद, आज के शोले, जंगली टार्जन, लश्कर, इक्के पे इक्का जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद उन्हें आज भी टार्जन के नाम से पहचानते हैं. हेमंत बिर्जे की फिल्मों को मिक्स रिएक्शन मिल रहे थे और एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.