ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान खान की एंट्री - Salman Khan takes on Rahul for nepotism jibe at Jaan

टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में इस हफ्ते नेपोटिज्म को लेकर काफी विवाद हुआ. राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया था. जिसके बाद अब वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को लेकर राहुल की क्लास लगाएंगे.

Bigg Boss 14: Salman Khan takes on Rahul for nepotism jibe at Jaan
बिग बॉस 14 : नेपोटिज्म मामले में अब सलमान की एंट्री
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:16 PM IST

मुंबई : विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के चौदहवें सीजन के आने वाले एपिसोड में अभिनेता व शो के मेजबान सलमान खान नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को उठाएंगे.

सीजन के प्रतिभागी राहुल वैद्य द्वारा एक हालिया एपिसोड में जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के आधार पर नॉमिनेट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्माया था और अब सलमान इसी पर अपनी बात रखने वाले हैं.

जान को नॉमिनेट करने पर राहुल ने यह तर्क दिया था कि उन्हें शो में आने का मौका इसलिए मिला है क्योंकि वह मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं.

इस पर सफाई देते हुए जान ने कहा था कि वह जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनकी मां ने ही उन्हें पाला-पोसा है, ऐसे में नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

अब वीकेंड का वार में सलमान खान, राहुल के इस कमेंट पर उनकी क्लास लगाएंगे. दरअसल शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, राहुल से पूछते हैं आपके सिंगिंग की ट्यूशन फीस किसने भरी?

फिर वह जान से पूछते हैं, जान आपके पापा ने कितनी जगह आपके लिए काम मांगा? जान कहते हैं, कभी नहीं सर. सलमान, राहुल से पूछते हैं आपका बच्चा सिंगर बनेगा तो उसे नेपोटिज्म कहोगे.

फिर सलमान कहते हैं, अगर मेरे पापा मेरे लिए कुछ करते हैं तो क्या उसे नेपोटिज्म कहेंगे? जिसमें बात होगी वह ही चलेगा, इस प्लैटफॉर्म में नेपोटिज्म का मुद्दा लाने की जरूरत नहीं.

पढ़ें : 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए डलहौजी रवाना हुई पूरी टीम

हाल ही में जान की मां रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने काम की बदौलत शो में है. उन्होंने जान पर राहुल वैद्य के बयान को अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा था, 'अगर राहुल को लगता है कि जान शो में नेपोटिज्म के कारण हैं तो दोनों एक ही प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए? राहुल के अनुसार अगर इनसाइडर और आउटसाडर में डिफ्रेंस है तो वह उस प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए जहां मेरा बेटा है?'

मुंबई : विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के चौदहवें सीजन के आने वाले एपिसोड में अभिनेता व शो के मेजबान सलमान खान नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को उठाएंगे.

सीजन के प्रतिभागी राहुल वैद्य द्वारा एक हालिया एपिसोड में जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के आधार पर नॉमिनेट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्माया था और अब सलमान इसी पर अपनी बात रखने वाले हैं.

जान को नॉमिनेट करने पर राहुल ने यह तर्क दिया था कि उन्हें शो में आने का मौका इसलिए मिला है क्योंकि वह मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं.

इस पर सफाई देते हुए जान ने कहा था कि वह जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनकी मां ने ही उन्हें पाला-पोसा है, ऐसे में नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

अब वीकेंड का वार में सलमान खान, राहुल के इस कमेंट पर उनकी क्लास लगाएंगे. दरअसल शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, राहुल से पूछते हैं आपके सिंगिंग की ट्यूशन फीस किसने भरी?

फिर वह जान से पूछते हैं, जान आपके पापा ने कितनी जगह आपके लिए काम मांगा? जान कहते हैं, कभी नहीं सर. सलमान, राहुल से पूछते हैं आपका बच्चा सिंगर बनेगा तो उसे नेपोटिज्म कहोगे.

फिर सलमान कहते हैं, अगर मेरे पापा मेरे लिए कुछ करते हैं तो क्या उसे नेपोटिज्म कहेंगे? जिसमें बात होगी वह ही चलेगा, इस प्लैटफॉर्म में नेपोटिज्म का मुद्दा लाने की जरूरत नहीं.

पढ़ें : 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए डलहौजी रवाना हुई पूरी टीम

हाल ही में जान की मां रीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने काम की बदौलत शो में है. उन्होंने जान पर राहुल वैद्य के बयान को अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा था, 'अगर राहुल को लगता है कि जान शो में नेपोटिज्म के कारण हैं तो दोनों एक ही प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए? राहुल के अनुसार अगर इनसाइडर और आउटसाडर में डिफ्रेंस है तो वह उस प्लैटफॉर्म पर कैसे आ गए जहां मेरा बेटा है?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.