ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 14 : क्या शो से बाहर हुए अभिनव शुक्ला?

खबरों में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 14 के घर से अभिनव शुक्ला को कि एक सरप्राइज मिड-वीक इविक्शन में घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Bigg Boss 14: Abhinav Shukla evicted?
बिग बॉस 14 : क्या शो से बाहर हुए अभिनव शुक्ला?
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:18 PM IST

मुंबई : अभिनेता व रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा रहा है कि एक सरप्राइज मिड-वीक इविक्शन में उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

शो के अगले एपिसोड के हालिया प्रोमो में घर के सदस्य अपने सपोटर्स से नतीजे के बारे में जानने को लेकर काफी नर्वस दिखाई पड़ रहे हैं. इसमें घर के अंदर अपने पसंदीदा प्रतिभागी को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे सपोटर्स किसी एक हाउसमेट को इविक्ट कर देंगे. इन समर्थकों में जैस्मीन भसीन, राहुल महाजन, जान कुमार, बिंदू दारा सिंह, तोशी सबरी और ज्योतिका दिलैक हैं.

इसके बाद के क्लिप में अपनी सेफ्टी के लिए रोती हुईं राखी सावंत को दिखाया गया है. क्लिप में घर से बाहर होने वाले प्रतिभागी के नाम का ऐलान करने के बाद रूबीना और निक्की तंबोली को रोते हुए दिखाया गया है.

पढ़ें : अभिनव को लेकर राखी का व्यवहार उत्पीड़न की तरह है : रुबीना की बहन

अब सामने आ रहीं कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि अभिनव ही वह शख्स हैं, जो इस बार शो से बाहर हुए हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता व रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा रहा है कि एक सरप्राइज मिड-वीक इविक्शन में उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

शो के अगले एपिसोड के हालिया प्रोमो में घर के सदस्य अपने सपोटर्स से नतीजे के बारे में जानने को लेकर काफी नर्वस दिखाई पड़ रहे हैं. इसमें घर के अंदर अपने पसंदीदा प्रतिभागी को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे सपोटर्स किसी एक हाउसमेट को इविक्ट कर देंगे. इन समर्थकों में जैस्मीन भसीन, राहुल महाजन, जान कुमार, बिंदू दारा सिंह, तोशी सबरी और ज्योतिका दिलैक हैं.

इसके बाद के क्लिप में अपनी सेफ्टी के लिए रोती हुईं राखी सावंत को दिखाया गया है. क्लिप में घर से बाहर होने वाले प्रतिभागी के नाम का ऐलान करने के बाद रूबीना और निक्की तंबोली को रोते हुए दिखाया गया है.

पढ़ें : अभिनव को लेकर राखी का व्यवहार उत्पीड़न की तरह है : रुबीना की बहन

अब सामने आ रहीं कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि अभिनव ही वह शख्स हैं, जो इस बार शो से बाहर हुए हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.