मुंबई: देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यू-ट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्रगान गाएंगे.
इस मौके को पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे भुवन ने कहा, "भारत में पहले एनबीए पर राष्ट्रगान गाना, वह भी तब, जब गेम में पहली बार इसे गाया जाएगा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है. अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने हमारे राष्ट्र की महिमा को गाने का यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं."
भुवन ने यह भी कहा, "इसके बारे में सोचकर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, यह वाकई में बेहद रोमांचक है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी जगहों में देश का प्रतिनिधित्व करने का और मौका मिले जहां अब तक किसी भी भारतीय को ऐसा करने का अवसर नहीं मिला हो."
बता दें कि एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी. पहला मैच सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच होगा.
एनबीए मैच में राष्ट्रगान गाएंगे भुवन बाम - Bhuvan to sing National Anthem at NBA match
यू-ट्यूब सेंसेशन भुवन बाम देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में राष्ट्रगान गाएंगे. एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी.
मुंबई: देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यू-ट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्रगान गाएंगे.
इस मौके को पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे भुवन ने कहा, "भारत में पहले एनबीए पर राष्ट्रगान गाना, वह भी तब, जब गेम में पहली बार इसे गाया जाएगा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है. अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने हमारे राष्ट्र की महिमा को गाने का यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं."
भुवन ने यह भी कहा, "इसके बारे में सोचकर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, यह वाकई में बेहद रोमांचक है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी जगहों में देश का प्रतिनिधित्व करने का और मौका मिले जहां अब तक किसी भी भारतीय को ऐसा करने का अवसर नहीं मिला हो."
बता दें कि एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी. पहला मैच सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच होगा.
मुंबई: देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यू-ट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्रगान गाएंगे.
इस मौके को पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे भुवन ने कहा, "भारत में पहले एनबीए पर राष्ट्रगान गाना, वह भी तब, जब गेम में पहली बार इसे गाया जाएगा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है. अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने हमारे राष्ट्र की महिमा को गाने का यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं."
भुवन ने यह भी कहा, "इसके बारे में सोचकर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, यह वाकई में बेहद रोमांचक है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी जगहों में देश का प्रतिनिधित्व करने का और मौका मिले जहां अब तक किसी भी भारतीय को ऐसा करने का अवसर नहीं मिला हो."
बता दें कि एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी. पहला मैच सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच होगा.
Conclusion: