ETV Bharat / sitara

भुवन बाम के 'टीटू टॉक्स' का तीसरा एपिसोड रिलीज, 8 घंटे में मिले 4 मिलियन व्यूज - टीटू टॉक्स तीसरा एपिसोड

भुवन बाम की चैट सीरीज 'टीटू टॉक्स' का नया वीडियो रिलीज हो गया है और इस बार खास बात यह है कि इसमें कोई बड़ा सितारा गेस्ट बनकर नहीं आया है बल्कि लॉकडाउन में फंसे आम लोगों की दिक्कतों को दिखाया गया है. यूट्यूब स्टार के नए वीडियो को सिर्फ 8 घंटे में 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

bhuvan bam titu talks 3rd episode
bhuvan bam titu talks 3rd episode
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:50 PM IST

मुंबईः यूट्यूब सेनसेशन और सिंगर भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' पर अपनी स्पेशल चैट सीरीज 'टीटू टॉक्स' का तीसरा एपिसोड 'लाइफलाइन्स ऑफ सोसाइटी' रिलीज किया.

इस सीरीज की शुरुआत भुवन ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से की थी, इसके बाद इसमें एडल्ट स्टार जॉनी सिंस ने शिरकत की और अब तीसरा एपिसोड बेहद ही खास और अहम संदेश के साथ बनाया गया है.

अपने स्क्रीन किरदार टीटू मामा के रूप में भुवन ने लॉकडाउन के बीच उन लोगों की स्थिति दिखाने की कोशिश की जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे लिए काम करते हैं.

बाम ने अलग-अलग पेशे वाले लोगों की परेशानियों को वीडियो में पेश किया है, इनमें सबसे खास ट्रांसजेंडर समुदाय का जिक्र था. भुवन ने दो ट्रांसजेंडर महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में बात की.

सीरीज के नए एपिसोड की तारीफ कई सितारों ने की. वीडियो की रिलीज के साथ ही यह ट्रेंड करने लगा और 8 घंटे के भीतर ही इस पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

मुंबईः यूट्यूब सेनसेशन और सिंगर भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' पर अपनी स्पेशल चैट सीरीज 'टीटू टॉक्स' का तीसरा एपिसोड 'लाइफलाइन्स ऑफ सोसाइटी' रिलीज किया.

इस सीरीज की शुरुआत भुवन ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से की थी, इसके बाद इसमें एडल्ट स्टार जॉनी सिंस ने शिरकत की और अब तीसरा एपिसोड बेहद ही खास और अहम संदेश के साथ बनाया गया है.

अपने स्क्रीन किरदार टीटू मामा के रूप में भुवन ने लॉकडाउन के बीच उन लोगों की स्थिति दिखाने की कोशिश की जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे लिए काम करते हैं.

बाम ने अलग-अलग पेशे वाले लोगों की परेशानियों को वीडियो में पेश किया है, इनमें सबसे खास ट्रांसजेंडर समुदाय का जिक्र था. भुवन ने दो ट्रांसजेंडर महिलाओं से उनकी परेशानियों के बारे में बात की.

सीरीज के नए एपिसोड की तारीफ कई सितारों ने की. वीडियो की रिलीज के साथ ही यह ट्रेंड करने लगा और 8 घंटे के भीतर ही इस पर करीब 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.