मुंबई : यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घोषणा की कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भुवन ने लिखा, "बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. टेस्ट के नतीजे आ गए हैं और मैं कोविड -19 से संक्रमित हो गया हूं."
उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की.
भुवन ने लिखा, "इस वायरस को हल्के में मत लेना, मास्क लगाओ, खुद को सैनिटाइज करते रहो और सामाजिक दूरी का पालन करो."
बता दें कि, 26 साल के भुवन ने अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' के जरिए शोहरत हासिल की है.
भुवन बाम को म्यूजिक में खास दिलचस्पी है और कई प्लेटफॉर्म पर वह अपने इस टैलेंट का प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन, उनके यूट्यूब चैनल ने ही उन्हें देशभर में मशहूर बनाया है.
उनके यूट्यूब चैनल के बारे में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाला हर युवा जानता होगा.
पढ़ें : ईशान खट्टर के बर्थडे पर अनन्या ने एक तस्वीर पोस्ट कर खास अंदाज में दी बधाई
वाइंस बनाने के अलावा वह गाना भी गाते हैं. 'हीर-रांझा', 'सफर' और 'बस में'- ये उनके कुछ ट्रैक हैं.