मुंबई : अभिनेता अली गोनी ने अपनी मां के लिए उपहार के रूप में जम्मू के घर को रेनोवेट करा रहे हैं. अभिनेता का कहना है कि इसका काम शुरू हो चुका है.
उन्होंने कहा 'वह चाहती थीं कि जम्मू में हमारे पुराने घर को रेनाेवेट किया जाए, इसलिए मातृ दिवस पर मैंने उन्हें ये उपहार दिया है. मैं इस घर को कुछ नया और यूनिक लुक देने की कोशिश कर रहा हूं. ये उनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा.'
अली की मां काेराेना पॉजिटिव पाई गई हैं और इस वक्त क्वारंटाइन हैं. इस वजह से अभिनेता काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा 'अल्लाह के आशीर्वाद से वह ठीक हैं, मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से रिकवर हो जाएं. मैं बस उन्हें देखने का इंतजार कर रहा हूं, कब मैं उनको गले लगाऊ.'
इसे भी पढ़ें : कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
अली कहते हैं कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की शिक्षा दी है.