मुंबई : रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण के सितारे अरुण गोविल (राम), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) के अलावा महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने वाले पुनीत इस्सर भी सेट पर पहुंचकर इस माइथोलॉजी स्पेशल एपिसोड में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे.
इन सभी मेहमानों के अलावा लिटिल चैंप्स भी अपनी सिंगिंग स्किल्स से जजों को इम्प्रेस करते नजर आएंगे.
हालांकि वह रणिता बैनर्जी ही थीं, जिन्होंने अपने टैलेंट से न सिर्फ दर्शकों की वाहवाही लूटी, बल्कि सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स की जज अल्का याग्निक को भी उनकी जिंदगी का एक भावुक पल याद दिला दिया.
इस माइकोलॉजिकल स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान लिटिल चैंप रणिता बैनर्जी ने 'ऐसा लगता है' गाने पर एक मधुर परफॉर्मेंस दी. इस यंग कंटेस्टेंट का गाना सुनकर अल्का याग्निक भी बहुत प्रभावित हुईं.
रणिता की इस परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कहा, 'तुमने मुझसे बेहतर गाया है.' इस मशहूर गायिका ने वह वक्त भी याद किया, जब उन्होंने यह गाना गाया था, जिसे अनु मलिक ने कंपोज़ किया था. उन्होंने बताया कि वह कैसे अपने पिता की मौत के सदमे से बाहर आईं और इस गाने ने कैसे उन्हें उस दुखद परिस्थिति से बाहर निकाला.
अपनी जिंदगी के उस भावुक पल को याद करते हुए सारेगामापा लिटिल चैंप्स की जज अल्का याग्निक ने बताया, "हालांकि मेरी मां मेरी गुरु थीं, लेकिन मैं अपने पिता के ज्यादा करीब थी और जब मैंने उन्हें खो दिया तो मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैंने घर से बाहर निकलना भी बेद कर दिया. उसी दौरान अनु मलिक ने मुझे यह गाना ऑफर किया. उन्होंने मुझसे कहा कि जब तक मैं गाने के लिए तैयार नहीं होती तब तक वह इंतजार करेंगे.
पढ़ें : ऋचा चड्ढा ने अपना ट्विटर अकाउंट किया प्राइवेट
वह जानते थे कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं, इसलिए वह मेरा हालचाल जानने के लिए अक्सर मुझसे मिलने आते थे और हर रोज मुझे कॉल करते थे. आखिर जब मैंने यह गाना रिकॉर्ड किया तो उन चंद घंटों में मैं इस गाने में इतनी डूब गई कि मैं अपनी सारी परिस्थितियां भूल गई. संगीत सही मायनों में उपचार करता है. "