मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन जल्द ही वेब स्पेस में भी बतौर प्रेजेंटर कदम रखने वाले हैं. अजय द्वारा पेश की जा रही द्विभाषीय वेब सीरीज 'लालबाजार' का टीजर रिलीज हो गया है.
हिंदी और बंगाली में बनी इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज के हिंदी वर्जन का टीजर क्रिमिनल और पुलिस के बीच की कहानी है, जिसमें जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है.
हिंदी में रिलीज हुए टीजर में थर्रा देने वाले विजुअल्स के साथ अजय देवगन की आवाज है जो टीजर को और रोमांचित बना देती है.
अजय बोलते हैं, 'जिंदगी ऐसी ... चीज जिसने इंसान को भेड़िया बनाया, और उस भेड़िए ने इस शहर को बदला ऐसी जगह में जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा पर सिक्का यहां सिर्फ कानून का चलता है.'
![Lalbazaar teaser, ajay devgn, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7600966_lalbaazar-1.jpg)
सेक्स, क्राइम, पैसा, और धंधे के बीच में फंसे शहर के काले कारोबार को दिखाते हुए अजय आगे कहते हैं, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत का कारोबार, जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर यार... ये है लालबाजार.'
![Lalbazaar teaser, ajay devgn, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7600966_lalbaazar-3.jpg)
सीरीज की कहानी कोलकाता के आइकॉनिक पुलिस हेडक्वार्टर बिल्डिंग लालबाजार के बारे में हैं. बता दें कि यह अभिनेता की पहली वेब सीरीज है जिसे वह पेश करने जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ के लुक से हूबहू मिलती है दिल्ली में रहने वाले इस बुजुर्ग की शक्ल
जी5 के बैनर तले बनी थ्रिलर सीरीज में कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, ऋशिता भट, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सुब्रत दत्ता अहम किरदारों में हैं. इसका प्रीमियर 19 जून को होगा.