हैदराबाद: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ मालदीव क्वालिटी समय एक दूजे के साथ बिता रहे हैं. नवविवाहित जोड़ा बीते 10 दिसंबर को सवाई माधोपुर से हेलिकॉप्टर से निकला था, लेकिन जयपुर के बाद वो गायब हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल मुंबई नहीं आकर सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहीं से मालदीव के लिए उड़ान भर लिया.
![Katrina shared marriage pictures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13901057_kar.jpg)
गौरतलब है कि कैटरीना की शादी में इतनी सख्ती थी कि कोई भी फोटो या झलक हासिल नहीं हो सकी थी. लेकिन शादी के दिन के बाद से ही यह जोड़ी लगातार अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब तक मेहंदी, संगीत और हल्दी की फोटो शेयर करे चुके हैं. इसके साथ ही शादी की फोटो भी शेयर की थी. अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर पर अभिनेता के फैंस व बॉलीवुड सितारें तमाम तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Katrina shared marriage pictures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13901057_nwq.jpg)
वहीं, एक यूजर ने लिखा- मार डालोगे क्या यार, दूसरे यूजर ने लिखा- बस कर भाई हम लोग वैसे भी सिंगल हैं, अन्य यूजर ने लिखा- दुख खत्म ही नहीं हो रहा है, मौसमी पाठक नाम की यूजर ने लिखा- जो इस जोड़ी से जले जरा साइड से चले. एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी तुम्हारी, बर्बादी हमारी.
![Vicky Kaushal share wedding pictures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13901057_ya.jpg)
हनीमून के बाद जुहू के अपार्टमेंट में रहेगा कपल
बॉलीवुड पैपराजी ने विक्की-कैट के नए घर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हनीमून से लौटने के बाद मुंबई के जुहू स्थित इस नए अपार्टमेंट में रहेंगे विक्की-कटरीना.
![Katrina shared marriage pictures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13901057_nmqa.jpg)
दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे विक्की कैटरीना-
इस न्यूली मैरिड कपल की शादी जहां हर तरफ चर्चा का विषय रही तो वहीं अपनी रिलेशनशिप को लेकर इन दोनों ने कभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की- कैटरीना पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने सीधे अपनी शादी के बारे में घोषणा की.
![Katrina shared marriage pictures](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13901057_qaa.jpg)