ETV Bharat / sitara

उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचौली' इस दिन होगी रिलीज - Umesh Shukla

फिल्मकार उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचौली' (Aankh Micholi) 13 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है जबकि निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है.

उमेश शुक्ला
उमेश शुक्ला
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:29 PM IST

मुंबई: फिल्मकार उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' 13 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शुक्ला ने ही फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म की कहानी परिवार में अलग-अलग स्वभाव के लोगों के बीच उत्पन्न मतभेदों पर आधारित है. इसकी कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है.

फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज नजर आएंगे. फिल्म का संगीत सचिन और जिगर ने दिया है. इसका निर्माण 'सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया', शुक्ला और आशीष वाघ की कम्पनी 'मेरी गो राउंड स्टूडियो' ने मिलकर किया है.

मुंबई में जन्में उमेश शुक्ला फिल्म 'ओह माय गॉड' के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'चापलूसी और अज्ञानता ...'

उमेश शुक्ल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म यार गद्दार से की थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका अदा की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर ओह माय गॉड निर्देशित की, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद उमेश शुक्ल ने फिल्म ऑल इज़ वेल निर्देशित की, हालांकि उनकी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नही आई. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और असिन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की पहली झलक

(इनपुट-भाषा)

मुंबई: फिल्मकार उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' 13 मई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. शुक्ला ने ही फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म की कहानी परिवार में अलग-अलग स्वभाव के लोगों के बीच उत्पन्न मतभेदों पर आधारित है. इसकी कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है.

फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज नजर आएंगे. फिल्म का संगीत सचिन और जिगर ने दिया है. इसका निर्माण 'सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया', शुक्ला और आशीष वाघ की कम्पनी 'मेरी गो राउंड स्टूडियो' ने मिलकर किया है.

मुंबई में जन्में उमेश शुक्ला फिल्म 'ओह माय गॉड' के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'चापलूसी और अज्ञानता ...'

उमेश शुक्ल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म यार गद्दार से की थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका अदा की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर ओह माय गॉड निर्देशित की, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद उमेश शुक्ल ने फिल्म ऑल इज़ वेल निर्देशित की, हालांकि उनकी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नही आई. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और असिन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के घर गूंजी किलकारी, शेयर की बेटे की पहली झलक

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.