मुंबई : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण चर्चा में रहती हैं. सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने मजेदार वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ एक बड़ा ही फनी वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए वो फैंस को एक मजेदार चैलेंज दे रही हैं. सनी इस वीडियो में किसी गाने पर एक्टिंग कर रही हैं, साथ ही वो फैंस से पूछ रही हैं कि ये गाना कौन सा है?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सनी लियोनी ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. आप इस वीडियो में सनी को गाने पर एक्टिंग करते हुए देख सकते हैं. सनी अपनी कार में बैठी हुई हैं और गाने पर एक्ट कर रही और फैंस से पूछ रही है कि ये गाना कौनसा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा है 'क्या आप इस गाने को गेस कर सकते हैं?'.
वहीं, अब तक सनी लियोनी के इस वीडियो पर 1,875 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. उनके फैंस लगातार सनी के वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. लाइक्स के अलावा सनी लियोनी के वीडियो पर अब तक 3003 हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं. बात करें सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शिरो' में नजर आने वाली हैं.
बीते दिनों सनी लियोनी ने अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही थी कि वह अपने पति डैनियल वीबर के लिए छिपकर दवा लेने रात में बाहर निकली थीं. सनी ने सोशल मीडिया पर अपना यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम्म...मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं इस तरह बाहर निकलती हूं तो कोई मुझे नहीं पहचान पाता है. पत्नी का कर्तव्य, डैनियल वीबर बीमार हैं और मुझे देर रात उनके लिए दवा लेने बाहर निकलना पड़ा.
ये भी पढ़ें : कृति की बहन को अक्षय कुमार ने किया KISS, मगर खा गए धोखा, देखें वीडियो
इस वीडियो में चेहरे पर स्कार्फ बांधे सनी लियोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ठीक है दोस्तो, मैं कहीं डकैती डालने नहीं जा रही हूं बल्कि मैं तो बस मिस्टर वीबर के लिए दवाइयां लेने गई थी। उनके बैक में चिकन (खिंचाव) हो गया है तो मैंने उनसे कहा कि फिर चिकन खाना बंद कर दो.
गौरतलब है कि सनी लियोनी ने जब भारत में कदम रखा तो पॉर्न इंडस्ट्री से कनेक्शन के चलते उन्हें लोगों के नेगेटिव कॉमेंट्स सुनने पड़े थे. हालांकि अब वह बॉलिवुड का हिस्सा बन चुकी हैं. उनके पति डेनियल वेबर से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वे अपने 3 बच्चों के साथ मुंबई में रह रहे हैं. सनी और डेनियल की मुलाकात काफी इंट्रेस्टिंग थी, इस बात का खुलासा सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.