ETV Bharat / sitara

सिंगर शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग लिए सात फेरे, पोस्ट कर दी जानकारी - शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

हाल ही में बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख से शादी के बंधन में बंध गई हैं.उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है.

Singer Shalmali  (Instagram)
सिंगर शाल्मली
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:57 PM IST

हैदराबाद: इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है, कुछ दिनों पहले ही राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लिए थे. इसके बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अब बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) शादी के बंधन में बंध गई हैं. शाल्मली ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ बेहद सादगी से शादी की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है. शादी की रस्में 22 नवंबर 2021 को निभाई गईं थी.

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

शादी के मौके पर शाल्मली ने इस ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है. वहीं, उनके पति फरहान ने भी मैचिंग ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना हुआ है. इस मौके पर उनके परिवार के करीबी सदस्य ही मौजूद रहे. शाल्मली ने तस्वीरों के साथ लिखा- '22 नवंबर 2021 मेरी जिंदगी का सबसे कीमती दिन। इस दिन मैंने अपने परफेक्ट मैच फरहान शेख से शादी की. हमने उसी तरह शादी की जिसकी हमने कल्पना की थी, अपने घर के लिविंग रूम में, अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ। कुछ आंटजी और कजन्स।'

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

एक अन्य पोस्ट के साथ शाल्मली ने बताया कि 'हम हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करना चाहते थे. फरहान के बहनोई दुआ, निकाह पढ़ने के लिए काफी थे।' एक अन्य तस्वीर के साथ शाल्मली ने बताया कि ‘मेरे कमाल के पिता ने लज्जा होम और सप्तपदी किया।‘

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

सितारों ने दी बधाई

उनके इस पोस्ट पर गौहर खान, शिल्पा राव, सलीम मर्चेंट, विशाल ददलानी सहित अन्य ने बधाई दी है. शाल्मली ने बॉलीवुड में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है. उनके मुख्य गानों में 'मैं परेशां', 'दारू देसी' और 'बलम पिचकारी' सहित अन्य हैं.

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

करियर

शाल्‍मली खोलगडे ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म इश्कजादे के गाने मै परेशान से की थी. उन्हें इस फिल्म के गाने के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायिका के अवार्ड से भी नवाजा गया था. उसके बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कॉकटेल का दारू देशी और फिल्म अइय्या का आगा बाई गाया है.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की 'शादी', देखें Wedding Ready लहंगे में 'चिकनी चमेली' की तस्वीरें

एक्टिंग करियर

शाल्‍मली खोलगडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में रंजन सिंह की मराठी फिल्म तू मजा जीवे से की थी. उन्होंने मै परेशान , बाम पिचकारी, शुद्ध देसी रोमांस, दारू देसी, बेश्रमी की हाइट, शनिवार रात्रि जैसे गाने गाए है.

ये भी पढ़ें: विक्की-कैटरीना के बाद क्या सोनाक्षी सलमान के फैमिली मेंबर से करेंगी शादी?

हैदराबाद: इन दिनों बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है, कुछ दिनों पहले ही राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सात फेरे लिए थे. इसके बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अब बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) शादी के बंधन में बंध गई हैं. शाल्मली ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ बेहद सादगी से शादी की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है. शादी की रस्में 22 नवंबर 2021 को निभाई गईं थी.

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

शादी के मौके पर शाल्मली ने इस ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है. वहीं, उनके पति फरहान ने भी मैचिंग ऑरेंज कलर का कुर्ता पहना हुआ है. इस मौके पर उनके परिवार के करीबी सदस्य ही मौजूद रहे. शाल्मली ने तस्वीरों के साथ लिखा- '22 नवंबर 2021 मेरी जिंदगी का सबसे कीमती दिन। इस दिन मैंने अपने परफेक्ट मैच फरहान शेख से शादी की. हमने उसी तरह शादी की जिसकी हमने कल्पना की थी, अपने घर के लिविंग रूम में, अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ। कुछ आंटजी और कजन्स।'

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

एक अन्य पोस्ट के साथ शाल्मली ने बताया कि 'हम हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करना चाहते थे. फरहान के बहनोई दुआ, निकाह पढ़ने के लिए काफी थे।' एक अन्य तस्वीर के साथ शाल्मली ने बताया कि ‘मेरे कमाल के पिता ने लज्जा होम और सप्तपदी किया।‘

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

सितारों ने दी बधाई

उनके इस पोस्ट पर गौहर खान, शिल्पा राव, सलीम मर्चेंट, विशाल ददलानी सहित अन्य ने बधाई दी है. शाल्मली ने बॉलीवुड में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है. उनके मुख्य गानों में 'मैं परेशां', 'दारू देसी' और 'बलम पिचकारी' सहित अन्य हैं.

Shalmali married with Farhan Sheikh (Instagram)
शाल्मली ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख संग की शादी

करियर

शाल्‍मली खोलगडे ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म इश्कजादे के गाने मै परेशान से की थी. उन्हें इस फिल्म के गाने के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायिका के अवार्ड से भी नवाजा गया था. उसके बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कॉकटेल का दारू देशी और फिल्म अइय्या का आगा बाई गाया है.

ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की 'शादी', देखें Wedding Ready लहंगे में 'चिकनी चमेली' की तस्वीरें

एक्टिंग करियर

शाल्‍मली खोलगडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में रंजन सिंह की मराठी फिल्म तू मजा जीवे से की थी. उन्होंने मै परेशान , बाम पिचकारी, शुद्ध देसी रोमांस, दारू देसी, बेश्रमी की हाइट, शनिवार रात्रि जैसे गाने गाए है.

ये भी पढ़ें: विक्की-कैटरीना के बाद क्या सोनाक्षी सलमान के फैमिली मेंबर से करेंगी शादी?

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.