हैदराबाद: ड्रग्स केस मामले में जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान के खिलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या शाहरुख खान आर्यन को ड्रग्स मामले में फ़ंसाने को लेकर कोई लीगल एक्शन लेंगे?, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हर शुक्रवार को एनसीबी दफ़्तर में हाजिरी लगाने जाते हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने बताया कि, अभिनेता की टीम जल्द ही इस पर कोई कड़ा एक्शन ले सकती है.
शाहरुख खान लेंगे कड़ा एक्शन
बंबई हाईकोर्ट के 14 पेज के विस्तृत आदेश में कहा गया है कि प्रथमदृष्टया आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ऐसे कोई सकारात्मक साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिससे ये पता लगाया जा सके कि इन्होंने अपराध की साजिश रची. अदालत ने कहा था कि आर्यन खान के मोबाइल फोन से लिए गए व्हाट्स एप चैट से पता चलता है कि ऐसा कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया, जो दिखाता हो कि उसने अन्य आरोपियों ने अपराध करने की साजिश रची हो.
तो, अब सवाल उठता है कि फ़िर आर्यन को गिरफ़्तार क्यों किया गया था? शाहरुख खान की कानूनी टीम यही सवाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शीर्ष पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े से पूछेगी, जिसने आर्यन और उनके दोस्तों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस: शाहरुख खान की मैनेजर का CCTV फुटेज वायरल
बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने बताया कि, अभिनेता की टीम जल्द ही इस पर कोई कड़ा एक्शन ले सकती है. 'आर्यन को सलाखों के पीछे डालने वालों के खिलाफ जवाबी कानूनी कार्रवाई करने के लिए शाहरुख को जोरदार सलाह दी जा रही है. इसलिए अब इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाने की संभावना है' दोस्त ने ज्यादा डिटेल में जानकारी न देते हुए बताया है.
ये भी पढ़ें: सैम डिसूजा ने खोली आर्यन खान मामले की पूरी पोल, ये है असली मास्टरमाइंड!